नयी दिल्ली, 06 फरवरी, श्रीमती वी के शशिकला को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के लिए शपथ ग्रहण करने से रोकने की मांग को लेकर उच्चतम न्यायालय में आज शाम एक जनहित याचिका दायर की गयी। यह याचिका गैर सरकारी संगठन सत्य पंचायत इयाक्कम के महासचिव चेन्नई निवासी सेंथिल कुमार ने दायर की है। याचिका में कहा गया है कि श्रीमती शशिकला को लेकर एक हफ्ते के अंदर भ्रष्टाचार के मामले में अदालत का फैसला आने वाला है। अत:उनके मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर रोक लगायी जाये। पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री जे जयललिता और श्रीमती शशिकला 19 वर्ष पुराने आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोपी हैं और इसके बारे में ही फैसला आने वाला है। इस याचिका पर कल सुबह सुनवाई होने की संभावना है। श्री कुमार इस याचिका में कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की संभावित कार्यक्रम को रोकने की मांग कर रहे हैं। इसमें दलील दी गयी है कि यदि उन्हें इस मामले में दोषी पाया गया और उन्हें जबरन इस्तीफा देने पर विवश किया गया तो पूरे तमिलनाडु में दंगा भड़क सकता है। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि इस मामले में यदि वह दोषी पायी गयी तो अन्नाद्रमुक कार्यकर्ता एक बार फिर प्रदर्शन कर सकते हैं जिससे जनजीवन प्रभावित होगा। उसने कहा कि यह याचिका तमिलनाडु की जनता के हित में और राज्य की शांति व्यवस्था को देखते हुए दायर की गयी है।
मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017
शशिकला को मुख्यमंत्री बनने से रोकने को लेकर याचिका दायर
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें