भाजपा शासनकाल में विकास ठप : मुंडे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 13 फ़रवरी 2017

भाजपा शासनकाल में विकास ठप : मुंडे

growth-stalled-in-the-bjp-regime-munde
बीड (महाराष्ट्र), 13 फरवरी, महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने राज्य सरकार को सभी मोर्चाें पर विफल ठहराते हुए आरोप लगाया है कि पिछले ढाई वर्षाें के दौरान इस जिला समेत पूरे राज्य में विकास पूरी तरह ठप हो गया है । श्री मुंडे ने विकास नहीं होने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला । चुनाव प्रचार के लिए यहां आए श्री मुंडे ने इस क्रम में अपनी चचेरी बहन पंकजा मुंडे का नाम भी लिया । उन्होंने कहा कि इस जिले से पांच विधायकों, सांसदों और राज्य और केंद्र में कैबिनेट मंत्रियों के रहते हुए अब तक इस जिले में विकास का कोई काम नहीं हुआ । गत तीन वर्षाें के दौरान गंभीर सूखे की समस्या से जूझ रहे जिले के हालात की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अब तक किसानों को कोई वित्तीय सहायता नहीं दी गई और न ही उन्हें बीमा के दावे दिये गये । उन्होंने कहा कि स्थानीय निकायों के चुनाव में मतदाता अपने मतों के जरिये सरकार को सबक सिखायेंगे । उन्होंने कहा कि कुप्रबंधन के कारण बैजनाथ चीनी कारखाना ऋण के जाल में उलझा हुआ है और कर्मचारियों के 10 माह का वेतन बकाया है । उन्होंने दावा किया कि इस बार जिला परिषद पर एनसीपी का कब्जा होगा ।

कोई टिप्पणी नहीं: