नयी दिल्ली 09 फरवरी, संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने आज उम्मीद जताई कि सरकार वस्तु एवं सेवा कर से संबंधित तीन विधेयकों को बजट सत्र के दूसरे चरण में संसद में पेश करने में सफल होगी।
संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने बजट सत्र के पहले चरण के समापन के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 18 फरवरी को जीएसटी परिषद की बैठक होनी है जिसमें चर्चा कर इन विधेयकों पर आम सहमति बनायी जायेगी और उम्मीद है कि इन्हें बजट सत्र के दूसरे चरण में संसद में पेश कर दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि संसद के बजट सत्र के पहले चरण में लोकसभा में 113 और राज्यसभा में 97 फीसदी कामकाज हुआ और इस दौरान लोकसभा में दो और राज्यसभा में एक विधेयक पारित किया गया। कामकाज के लिहाज से यह चरण काफी सार्थक रहा और विपक्ष तथा सभी अन्य दलों ने कार्यवाही सुचारू ढंग से चलाने में सहयोग किया। उन्होंने कहा कि दोनों सदनाें में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सार्थक चर्चा हुई और बाद में प्रधानमंत्री ने इसका जवाब दिया। लोकसभा में बजट पर चर्चा के बाद वित्त मंत्री ने जवाब दिया जबकि राज्यसभा में यह चर्चा अधूरी है।
इस बारे में पूछे जाने पर कि विपक्ष पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कल राज्यसभा में की गयी टिप्पणी को लेकर नाराज है और संसद में उनके भाषणों के बहिष्कार की बात कर रहा है , श्री कुमार ने कहा कि संसद में चर्चा के दौरान टोका टोकी और कटाक्ष 70 सालों से चला आ रहा है । प्रधानमंत्री ने डा़ सिंह की प्रशंसा भी की है और उन पर कटाक्ष भी किया है । उन्होंने उम्मीद जताई कि ये दोनों बातें आगे भी चलती रहेंगी और सदन में कामकाज भी होगा। आज भी सदन में कामकाज हुआ है।
महिला विधेयक को पारित कराने के बारे में पूछे जाने पर वह जवाब को टाल गये। श्री कुमार ने कहा कि अगले चरण में लोकसभा में गृह मंत्रालय , रेल , रक्षा , कोयला और कृषि मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा करायी जायेगी जबकि राज्यसभा में सूचना एवं प्रसारण , कार्मिक मंत्रालय, रेल और लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें