हिजला मेला : 14 वर्ष से कम उम्र के बालकों के लिए हुए लम्बी कूद प्रतियोगिता का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017

हिजला मेला : 14 वर्ष से कम उम्र के बालकों के लिए हुए लम्बी कूद प्रतियोगिता का आयोजन

hijla-mela
उप राजधानी दुमका के मयूराक्षी नदी तट पर अवस्थित हिजला ग्राम में जनजातीय हिजला मेला में दिन सोमवार को 14 वर्ष से कम उम्र के बालकों के लिए हुए लम्बी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रामजीत बास्की, राजकुमार मंडल व शैलेश किस्कू क्रमशः पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। इसी वर्ग मंे तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रदीप हांसदा, राजकिशोर हांसदा व शैलेन्द्र हांसदा क्रमशः पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। पुरूषों के लिए हुई लम्बी कूद प्रतियोगिता में हिरो सोरेन, नरेश मुर्मू व विनोद हेम्ब्रम ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरूषांे के लिए ही आयोजित 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मो0 आशिक अंसारी नरेश मुर्मू व राजकुमार हेम्ब्रम क्रमशः पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। इसी वर्ग में 400 मीटर की दौड़ में दानियल किस्कू हीरो सोरेन तथा मो0 आषिक अंसारी क्रमषः पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे। इसी वर्ग के मटका फोड़ प्रतियोगिता में सुरज सोरेन निर्मल टुडू तथा बर्नार्ड सोरेन क्रमषः पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे। पुरूषों के लिए ही आयोजित गोला फेंक प्रतियोगिता में राजबीर सिंह, मार्क डेनिस तथा पुतिकत तिर्की क्रमषः पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे। इसी वर्ग के तीरंदाजी प्रतियोगिता में गोविन्द हांसदा, वीरेन्द्र बेसरा तथा राजेष टुडू क्रमषः पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे। पुरूषों के लिए हुए भारोत्तोलन प्रतियोगिता में 90 किलोग्राम भार उठाकर प्रकाष कुमार चालक ने नया रिकाॅर्ड कायम करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि अषोक टुडू तथा प्रषांत कुमार क्रमषः दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे। महिलाओं के घड़ा दौड़ प्रतियोगिता में सुनिता हांसदा, बहामुनी हास्दा तथा मकु सोरेन क्रमषः पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रही। बालकों के लिए हुई खोखो प्रतियोगिता में डंगाल पाड़ा ने कुसुमडीह को तथा बालिका वर्ग में कोरैया ए ने कोरैया बी को परास्त कर अगले चक्र में प्रवेष कर लिया। कबड्डी के लिए हुए प्रतियोगिता में पुलिस लाईन में गांधी मैदान टीम को परास्त किया।  हिजला मेला के सचिव अनुमंडल पदाधिकारी संजीव दुबे तथा सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को नकद एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिला खेलकूद कार्यक्रम को सफल करने में हिजला मेला खेलकूद समिति के उमाषंकर चैबे, बी0वी गुहा, के एन सिंह, राहुल दास, गोविन्द प्रसाद, मो0 हैदर हुसैन, वैधनाथ टुडू, शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, मदन कुमार, वरुण कुमार, षिषिर कुमार घोष, वंदना श्रीवास्तव, विद्यापति झा, दीपक कुमार झा, जय प्रकाष झा जयन्त, रंजन कुमार पाण्डेय, जयराम शर्मा, निमाय कान्त झा, अरविन्द कुमार साह स्मिता आनन्द, सरूवा पंचायत की मुखिया मंजुलता सोरेन, रमेष मुर्मू, ज्ञान प्रकाष, निर्मल हाँसदा, विनय कुमार सिंह, वंषीधर पंडित, अरविन्द राय, छोटन प्रसाद, प्रषांत कुमार, मो0 हाकिम, कन्हैया लाल दुबे, कलदीप सिंह, विकास कुमार सिंह, सुश्री कविता कुमारी, सुषील हेम्ब्रम, राजेष हेम्ब्रम, राजेन्द्र सिंह, मसीचरण सोरेन, मो0 मोईम अंसारी, सीताराम पुजहर, मो0 मोकिम अंसारी, दुलड़ हांस्दा, आषीष रंजन भारती, सुवेन्दु सरकार, एन0के0मरांडी, मुकेष कुमार, अमित कुमार पाठक, मो0 फरीद खान, संजीव कुमार, नीलमुनी मुर्मू, दिनेष प्रसाद वर्मा आदि की भूमिका सराहणीय रही।

कोई टिप्पणी नहीं: