जाति मजहब के आधार पर काम करने वाले धर्मनिरपेक्ष कैसे हो सकते हैं : योगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 फ़रवरी 2017

जाति मजहब के आधार पर काम करने वाले धर्मनिरपेक्ष कैसे हो सकते हैं : योगी

how-can-other-secular-uogi
लखनउ, आठ फरवरी, अपने तेज तर्रार बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले भाजपा के फायरब्रांड नेता और गोरखपुर से लगातार पांच बार के सांसद योगी आदित्यनाथ ने आज यहां कहा कि वे वही मुद्दे उठाते है जो जनता से सीधे जुड़े होते हैं और आगे भी ऐसा करते रहेंगे। योगी ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में धर्मनिरपेक्षता की प्रचलित समझ पर सवाल खड़ा किया और कहा, ‘‘केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने हर योजना समाज के अंतिम व्यक्ति को केंद्र में रखकर बनायी है, जाति और धर्म पर बिना किसी भेद के, फिर भी हमें :भाजपा: सांप्रदायिक कहा जाता है।’’ उन्होंने इसी क्रम में कहा, ‘‘..सपा बसपा हर काम जाति और धर्म मजहब के आधार पर करते है, फिर भी स्वयं को धर्मनिरपेक्ष कहते है..आखिर यह कैसी धर्मनिरपेक्षता है।’’ अयोध्या, काशी और मथुरा के बारे में हुए सवाल पर योगी ने कहा, ‘‘तीनों पवित्र स्थान है..अयोध्या में अब तक जो हुआ है राम भक्तों ने किया है, आगे भी जो भी होगा राम भक्त ही करेंगे।’’पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों से हिंदुओं के कथित पलायन के सवाल को जोरशोर से उठाने वाले योगी ने इस संबंध में पूछे गये सवाल पर कहा कि वे वही मुद्दे उठाते है जो जनता से जुड़े होते है। यह भी कहा, ‘‘..लगभग दो दर्जन कस्बे ऐसे है, जहां यह बात साफ दिखती है। जनसांख्यिकी असंतुलन यहां एक सच्चाई है, जिसकी अनदेखी नहीं की जा सकती।’’ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ के रूप में जारी पार्टी के घोषणा पत्र में पलायन, तीन तलाक, समेत तमाम मुद्दों के जिक्र पर योगी ने कहा, ‘‘भाजपा जनता से जुड़े हर मुद्दे उठाती है और उठायेगी।’’ यह पूछे जाने पर कि भाजपा तीन तलाक के मुद्दे पर प्रदेश में सरकार बनने पर अदालत में पार्टी बनने की बात क्यों कह रही है, आदित्यनाथ ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए समाज की हर महिला के हित की रक्षा आवश्यक है। यह भी कहा, ‘‘ यदि शरीर का कोई भी हिस्सा कमजोर हो तो शरीर पूरी तरह मजबूत नहीं हो सकता।’’ योगी ने आरोप लगाया कि प्रदेश में सपा, बसपा के 14 साल के शासनकाल में अराजकता बढ़ी है, किसान बदहाल हुआ है और युवक बेरोजगार हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में असुरक्षा का वातावरण है, किसान आत्महत्या करने और युवक पलायन के लिए मजबूर है ..भाजपा ने संकल्प पत्र में जनता से जुड़े हर मुद्दे को उठाया है।

कोई टिप्पणी नहीं: