सदन में बहुमत साबित करूंगा : पन्नीरसेल्वम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 फ़रवरी 2017

सदन में बहुमत साबित करूंगा : पन्नीरसेल्वम

i-will-prove-majority-in-the-house-panneerselvam
चेन्नई 08 फरवरी, तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने आज कहा कि जरूरत पड़ने पर वह अपना इस्तीफा वापस लेंगे और राज्य विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेंगें। श्री पन्नीरसेल्वम ने अपने आवास पर पत्रकारों से कहा “ निश्चित रूप से मैं सदन में अपना बहुमत साबित करूंगा और विधायक मेरे पक्ष में होंगें। मैं यह भी साबित करूंगा कि राज्य के लोग मेरे साथ हैं।” उन्होंने सभी विधायकों से अपील की कि अपने विधानसभा क्षेत्रोंं के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए एकजुट होकर मजबूत निर्णय लें। उन्होंने इस बात को कोरा झूठ बताया कि वह भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर श्रीमती शशिकला के खिलाफ बगावत कर रहे हैं। श्रीमती शशिकला के इस बयान कि उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त किया जाएगा,पर टिप्पणी करते हुए उन्हाेंने कहा कि उन्हें कोई पार्टी से नहीें निकाल सकता है क्योंकि वह केवल अंतरिम उपाय के तौर पर पद संभाल रही है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के बाद जो असाधारण स्थिति पैदा हुई उसी काे देखते हुए श्रीमती शशिकला को अस्थायी तौर पर महासचिव चुना गया है। श्री पन्नीरसेल्वम ने कहा कि पार्टी नियमों के आधार पर महासचिव को पार्टी सदस्यों के मताें के आधार पर चुना जा सकता है और स्थायी महासचिव चुनने के लिए पार्टी की आम बैठक बुलाई जानी चाहिए। इसी आधार पर चुना गया काेई महासचिव के पास ही किसी कार्यकर्ता को नियुक्त करने या उसे हटाने का आधार होगा। भविष्य की योजनाआें के बारे में पूछे जाने पर श्री पन्नीरसेल्वम ने कहा कि वह राज्य का व्यापक दाैरा करेंगे और सभी जिलों तथा गांवों में जाकर लोगों से समर्थन हासिल करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: