नयी दिल्ली 09 फरवरी, भारत ने देश में एक गुप्त परमाणु अड्डा बनाए जाने के पाकिस्तान के आरोप काे उसका दिमागी फितूर बताते हुए खारिज कर दिया है ।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने आज यहां एक नियमित प्रेस वार्ता में कहा कि पाकिस्तान का यह आरोप बेबुनियाद और पूरी तरह काल्पनिक है कि परमाणु बम बनाने के लिए कर्नाटक में कोई गुप्त परमाणु अड्डा बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से इस संबंध में जो बयान आया है वह उसका दिमागी फितूर भर है । प्रवक्ता ने कहा कि भारत परमाणु हथियारों के मुद्दे पर हमेशा से ही अंतरराष्ट्रीय नियमों और कायदे कानूनों का पालन करने वाला देश रहा है ।
श्री स्वरूप ने कहा कि यह बड़े अाश्चर्य की बात है कि यह आरोप एक ऐसे देश की ओर से लगाया गया है जिसके यहां खुद ही परमाणु हथियारों को लेकर कोई अलग योजना नहीं है। परमाणु हथियारों के प्रसार को लेकर उसका क्या रिकार्ड रहा है यह सारी दुनिया जानती है।
श्री स्वरूप की यह प्रतिक्रिया पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया के इस्लामाबाद में दिए गए उस बयान पर आयी है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि भारत कर्नाटक में किसी स्थान पर एक गुप्त परमाणु अड्डा विकसित कर रहा है और वहां करीब 492 परमाणु बम बनाने वाला है।
श्री स्वरूप ने कहा कि यह पाकिस्तान का चिरपरिचित हथकंडा है जिसे वह प्रमुख मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए हमेशा ही आजमाता रहा है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें