देविका-मिताली चमकीं, भारत ने श्रीलंका को धाेया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017

देविका-मिताली चमकीं, भारत ने श्रीलंका को धाेया

india-beat-lanka-in-women-world-cup
कोलंबो, 07 फरवरी, देविका वैद्य(89) और कप्तान मिताली राज(नाबाद 70) के शानदार अर्धशतकों से भारतीय महिला टीम ने आईसीसी महिला विश्वकप क्वालिफायर क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने अभियान की विस्फोटक शुरूआत करते हुये श्रीलंका को ग्रुप ए में मंगलवार को 118 रन से पीट दिया। भारत ने देविका (89), मिताली(नाबाद 70) और ओपनर दीप्ति शर्मा(54) के अर्धशतकों से निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट पर 259 रन का मजबूत स्कोर बनाया। भारतीय गेंदबाजों ने फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये श्रीलंका को आठ विकेट पर 145 रन पर रोक दिया। भारत को इस जीत से दो अंक हासिल हुये। भारतीय टीम को टूर्नामेंट से पहले अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका से छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम ने शानदार आगाज किया। 19 वर्षीय देविका ने अपने करियर का पहला अर्धशतक जमाते हुये 103 गेंदों पर 89 रन में 11 चौके लगाये। देविका ने दीप्ति के साथ दूसरे विकेट के लिये 123 रन की बेहतरीन साझेदारी की। दीप्ति ने 96 गेंदों पर 54 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। 19 वर्षीय दीप्ति का भी यह पहला अर्धशतक था। 


अनुभवी मिताली ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुये मात्र 62 गेंदों पर नाबाद 70 रन में आठ चौके जड़ दिये। मिताली ने अपने करियर का 41वां अर्धशतक लगाया। देविका और दीप्ति ने तीसरे विकेट के लिये 49 रन की साझेदारी की। मिताली ने फिर हरमनप्रीत कौर (20) के साथ चौथे विकेट के लिये 63 रन जोड़े। हरमनप्रीत ने 21 गेंदों में तीन चौके लगाये। भारत ने 259 रन का मजबूत स्कोर बनाया। श्रीलंका के लिये उदेशिका प्रबोधनी ने 10 ओवर में 56 रन पर दो विकेट हासिल किये। श्रीपल्ली वीराकोड्डी और इनोशी फर्नांडो को एक एक विकेट मिला। भारतीय गेंदबाजों ने सधे हुये प्रदर्शन से श्रीलंका को कोई मौका नहीं दिया। चामरी अटापट्टू ने 30, इशानी कौशल्या ने 26 और हसीनी परेरा ने 34 रन बनाये। एकता बिष्ट ने 27 रन पर दो विकेट, राजेश्वरी गायकवाड़ ने 19 रन पर दो विकेट और दीप्ति शर्मा ने 12 रन पर एक विकेट लिया। श्रीलंका की तीन खिलाड़ी रनआउट हुईं। दिन के अन्य मैचों में आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को 119 रन से, दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 63 रन से और बंगलादेश ने पापुआ न्यूगिनी को 118 रन से हराया। भारत का बुधवार को थाईलैंड के साथ मुकाबला होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: