विवादित आईपीएस कल्लूरी पुलिस मुख्यालय में बगैर दायित्व के पदस्थ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017

विवादित आईपीएस कल्लूरी पुलिस मुख्यालय में बगैर दायित्व के पदस्थ

ips-kalluri-reposted
रायपुर 07 फरवरी, तीन महीने की जबरिया छुट्टी भेजे गए छत्तीसगढ़ में बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक एसआरपी कल्लूरी के पांच दिन के भीतर कल ही फिर बस्तर पहुंचने और नई तैनाती की मांग किए जाने पर राज्य सरकार ने उन्हे पुलिस मुख्यालय में बगैर किसी दायित्व से पदस्थ कर दिया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि..चिकित्सा अवकाश पर गए पुलिस महानिरीक्षक एसआरपी कल्लूरी ने वापस लौटकर पुलिस महानिदेशक से अपनी तैनाती का अनुरोध किया था जिसके मद्देनजर फिलहाल उन्हे पुलिस मुख्यालय में बगैर दायित्व के अगले आदेश तक सम्बद्द कर दिया गया है..।मानवाधिकार कार्यकर्ता बेला भाटिया के साथ हुए बर्ताव,राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के कड़े रूख तथा नक्सलवाद से निपटने में राज्य के आला प्रशासनिक अफसरों के दिशा निर्देशों की अनदेखी करने के कारण कल्लूरी को 90 दिनों के लिए जबरिया अवकाश पर पिछले सप्ताह भेज दिया गया था। नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में उनकी दमदार भूमिका के मद्देनजर मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह के निर्देश पर बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक के पद से सम्मानजनक विदाई का उच्च स्तर पर फैसला हुआ,जिसके तहत पहले उन्हे चिकित्सा अवकाश पर भेजने का निर्णय हुआ था।लेकिन कल्लूरी ने स्वयं ही सोशल मीडिया में प्रचारित कर दिया कि उन्हे जबरिया अवकाश पर भेजा जा रहा है।उनकी इस हरकत को मुख्यमंत्री सचिवालय ने गंभीरता से लिया तो उन्होने अगले दिन सफाई दी कि उन्होने स्वयं ही अवकाश मांगा था। पांच दिन ही अवकाश लिए हुआ था कि कल फिर अचानक कल्लूरी बस्तर पहुंच गए,और वहां स्कूली बच्चों के बीच जाकर उनके बीच बैठकर वक्त गुजारा।उन्होने इस दौरान मिलने पहुंचे पत्रकारों से कहा कि वह पूरी तरह से स्वस्थ है,और अब बस्तर में काम करने के इच्छुक नही है।उन्होने यह भी बताया कि पुलिस महानिदेशक को फोन कर उन्होने चिकित्सा अवकाश रद्द करने और नई तैनाती का अनुरोध किया है।माना जा रहा है कि उनके इस अनुरोध के मद्देनजर ही पुलिस मुख्यालय में बगैर दायित्व के अगले आदेश तक सम्बद्द कर दिया गया है..। 

कोई टिप्पणी नहीं: