इंदौर दाहोद रेल्वे लाईन ्रउदघाटन के दस बरस बाद क्या है हालात!
झाबुआ । 8 फरवरी 2008 में झाबुआ की हरिभाई की बावडी मैदान पर तत्कालीन देश के प्रधानमंत्री डां.मनमोहन सिंह ने दाहोद इंदौर रेल्वे लाईन की आधारशिला रखते हुए अपने उदबोधन में कहां था कि तीन सालों मे यह रेल लाईन पूर्ण हो जायेगी और इससे आदिवासी क्षेत्रों की हालत बदलेगी। तब प्रधानमंत्री की इस बात पर क्षेत्र व देश की जनता ने भरोसा किया था और उनमें एक उम्मिद की किरण जागी थी कि आदिवासी क्षेत्रों का रेल लाईन आने से विकास होगा । लेकिन तब से लेकर आज तक दस साल पूरे हो गये लेकिन लाईन डलना तो दूर लाईन का काम शुरू होने को लेकर भी दूर दूर तक कोई उम्मिद नहीं दिखलाई पउ रही है। इस परियोजना को लेकर एक बार फिर तब लोगों को उम्मिद जागी जब देश में सत्ता परिवर्तन हुआ और देश के दूसरे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर झाबुआ के कालेज मैदान पर क्षेत्र की जनता और देश को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार दाहोद इंदौर रेल लाईन को शिघ्र पूरा करेगी और इस पर काम चालू करेगी! दाहोद से लगाकर इंदौर तक 200 कि.मी.की दूरी वाली इस परियोजना की प्रारंभीक लागत 678 करोड रूपया थी जोकि वर्तमान में 1632 करोड रूपये हो गई है। हालांकी मोदी सरकार अपने बजट में पिछले दो साल से इस परियोजना के लिये बजट में राशि का प्रावधान कर रही है लेकिन ये राशि उट के मुंह में जीरे के समान है। पिछले बजट में 100 करोड और इस बार के बजट में 140 करोड रूपयों की राशि का प्रावधान किया गया है। रेल्वे सूत्रों की और जिला प्रशासन की माने तो झाबुआ और धार जिले में इस रेल परियोजना को लेकर दस सालों में सिर्फ भूमि अधिग्रहण का कार्य ही पूरा किया जा सका है। अभी भी भूमि अधिग्रहण का मुआवजा राशि का वितरण रेल्वे और जिला प्रशासन के द्वारा नहीं किया जा सका है। जिसके कारण रेल लाईन का कार्य धिमा है। दाहोद इंदौर रेल लाओ महासमिति के महामंत्री दिलीप सिंह वर्मा ने उपरोक्त जानकारी देते हुए केंद्र सरकार से मांग की है कि वो वास्तकि रूप से अगर आदिवासी क्षेत्रों का विकास करना चाहती है तो इस रेल लाईन के कार्य को गति प्रदान करें और इसका कार्य तेजी से प्रारंभ करवाया जावें । रेल लाओ महासमिति ने इसके लिये प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को भी पत्र लिखकर स्थिति से अवगत कराया है। रेल्वे के अधिकारीयों ने पिछले दिनों जिला प्रशासन के साथ हुई बैठक में भरोसा दिलाया है कि मार्च तक इस रेल लाईन पर झाबुआ जिले की और से भी कार्य प्रारंभ करने के लिये टैंडर बुलाये जावेगें । देखना होगा की अब कब तक यह रेल लाईन का कार्य प्रारंभ होता है या फिर यह रेल लाईन आदिवासी क्षेत्र के लिये एक दिवा स्वपन बन कर रह जायेगी
बाल विवाह रोकथाम के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
झाबुआ । बाल विवाह रोकथाम अभियान 2017 अन्तर्गत समस्त बाल विकास परियोजना में कन्ट्रोल रूप स्थापित किये गये है। कन्ट्रोल रूम 6 फरवरी से 30 मई तक नियमित प्रातः 9.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक खुले रहेगे। कन्ट्रोल रूम में एक कर्मचारी की ड्युटी लगाई गई हेै। जो बाल विवाह से संबंधित जानकारी प्राप्त होने पर परियोजना अधिकारी बाल विकास, विकास खण्ड महिला सशक्तिकरण अधिकारी को सूचित करेगा एवं परियोजना अधिकारी त्वरित कार्यवाही कर महिला सशक्तिकरण कार्यालय को अवगत करावेगे।
यहाॅ करे बाल विवाह की शिकायत
बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिला कार्यालय झाबुआ में श्री आर.एस.जमरा जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी को मो.न. 9993109030 एवं 07392-243452 पर एवं परियोजना अधिकारी कार्यालय थांदला में श्री मगनसिंह कनेल परियोजना अधिकारी को मो0न0 9754507325 एवं 07390-283359 पर, परियोजना पेटलावद में श्रीमती जयबाला भालवाडेकर परियोजना अधिकारी प्रभारी को 7566059997 एवं 07391-265865 पर, परियोजना मेघनगर में श्रीमती लीला परमार विकासखण्ड महिला सशक्तिकरण अधिकारी को मो0 न0 9630662451 एवं 07390-284420 पर, परियोजना झाबुआ में श्रीमती मीरा गांडगे परियोजना अधिकारी को मो.न. 9827825981 एवं 07392-245543 पर परियोजना रामा में श्रीमती चन्दू चैेहान विकासखण्ड महिला सशक्तिकरण अधिकारी को 9977008550 एवं 07392-282236 पर, एवं श्रीमती रामली डावर प्रभारी मो0न0 9752299119 एवं 07392-282236 पर परियोजना राणापुर में श्रीमती कल्पना सिसौदिया विकासखण्ड महिला सशक्तिकरण अधिकारी को 9425943275 एवं 07392-283359 पर सूचित करे एवं बाल विवाह की रोकथाम में सहयोग प्रदान करे।
जिले में रोजगार सृजन के लिए टास्क फोर्स, समिति ने लिये निर्णय
झाबुआ । जिले में विभिन्न विभागों के समन्वयक से रोजगार एवं स्वरोजगार के सृजन किये जाने के लिए गठित टास्क फोर्स समिति की बैठक आज प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यालय अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि समिति के सभी सदस्य विभाग 7 दिवस में अपनी पूरी कार्ययोजना बनाकर सोमवार को होने वाली अगली बैठक में लेकर आये। गाॅव में हितग्राहियों का सर्वे कर उनकी स्थिति का वर्तमान स्टेटस की जानकारी एकत्रित करे एवं रोजगार देने के बाद प्रतिवर्ष की उपलब्धि से उसे जोडे। हितग्राही विशेष को फोकस करके काम करे। पशुपालन विभाग कडकनाथ पालन पर फोकस कर हितग्राहियों की मासिक प्रगति को वाच करे। कडकनाथ पालन के लिए हितग्राहियों को प्रेरित करे। मिल्क रूट पर दुधारू गाय पालन एवं दुग्ध उत्पादन को बढाने के लिए कार्यवाही करे। जिस हितग्राही को शासन की योजना में लाभान्वित किया जा रहा है उस हितग्राही को स्वरोजगार पाने के पहले एवं बाद में कितनी मासिक आय होती है इसका विवरण रखे। ऐसे स्वरोजगार को ही प्रोत्साहित करे जिसका बाजार आसानी से उपलब्ध हो। हितग्राही को वस्तु के निर्माण,उत्पाद की ब्रांडिग एवं बाजार में बेचने का प्रशिक्षण दिया जाये। उक्त निर्देश आज प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने टास्क फोर्स समिति की बैठक में दिये। बैठक में टास्क फोर्स समिति के सदस्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सभी विभागों को निर्देश दिये गये कि हितग्राही वार परिवार का डाटा एकत्रित करे। इस तरह का स्वरोजगार प्रशिक्षण काॅलेजो के माध्यम से दिया जाये जिससे व्यक्ति परिवार संचालन के लिए आवश्यक आय अर्जित कर पाये। पुलिस एवं सेना में भर्ती के लिए शारीरिक क्षमता परीक्षण एवं लिखित परीक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया जाये। काॅलेज में अध्ययनरत बच्चों को लिपिक परीक्षा की तैयारी एवं सिविल सर्विसेस एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी करवाये। हाॅटल रेस्टोरेन्ट में सेवक के रूप में काम कर पाये इसके लिए होटल रेस्टोरेन्ट में काम करने के लिए प्रशिक्षण दिलवाये।
दिव्यागजनों हेतु सामूहिक विवाह हेतु परिचय सम्मेलन 9 फरवरी को
झाबुआ । सामाजिक न्याय विभाग द्वारा निःशक्तजनो हेतु निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना 2008 तथा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना संचालित है। निःशक्तजनों के विवाह करवाने के लिए दिव्यांगजनों का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु दिव्यांगजन परिचय सम्मेलन सभी विकासखण्डों में एक साथ 9 फरवरी 2017 को आयोजित किया जाएगा। इस हेतु प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रत्येक सचिव के माध्यम से 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के अविवाहित दिव्यांगजनों को सम्मेलन में बुलवायेगे, आंगनवाडी कार्यकर्ता/एन.आर.एल.एम इसमें सहयोग करेगे। दिव्यांगजन को सूचित करे कि वे सम्मेलन में समग्र आई.डी., आधार कार्ड, विकलांगता प्रमाण-पत्र, मार्कशीट अथवा अन्य दस्तावेज एवं 02 फूल साईज फोटो साथ लाये। जनपद पंचायत द्वारा एक पंजीयन दल मय आॅपरेटर के लगाया जावेगा, जो उपस्थित प्रत्येक दिव्यांगजनों का पंजीयन कर कम्प्यूटर से पते सहित सूची बनायेगे तथा विवाह हेतु तैयार जोडो के दस्तावेज तैयार करेगे। दिव्यागजनों के सामाजिक पुनर्वास के रूप में आयोजित होने वाले इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में 18 से 40 वर्ष आयु के योग्य दिव्यांग युवक एवं युवतियां को उक्त आशय की जानकारी हेतु पर्याप्त प्रचार प्रसार की व्यवस्था सुनिश्चित करे। अनुभूति अभियान अंर्गत पंजीबद्ध हितग्राहियों की सूची भी जनपद पंचायत में उपलब्ध है। प्रत्येक हाट बाजारों में कार्यक्रम का बैनर/फ्लेक्स भी तैयार कर लगाए जावें। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जन अभियान परिषद तथा एनआरएलएम द्वारा निर्धारित तिथि को संबंधित विकासखण्ड में विवाह योग्य दिव्यांग युवक-युवतियों को उपस्थित कराते हुए आवेदन तैयार करायेगे। कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले जोडो को शासन के मापदण्ड अनुसार योजना का लाभ भी पात्रतानुसार दिया जावेगा, निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजनान्तर्गत निःशक्त जोडो मे से एक के निःशक्त होने पर रूपये 50000/- तथा दोनो के निःशक्त होने पर रूपये 100000/- मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 22 हजार की सहायता राशि, 3 हजार की घरेलू सामग्री दी जायेगी। अन्र्तजातिय विवाह योजना पति अथवा पत्नि में से कोई भी एक यदि अनुसूचित जाति का हो तो विवाह करने पर 2 लाख का प्रावधान है। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत राशि रूपये 1 लाख 20 हजार, कपिलधारा कुआ अंतर्गत रूपये 1 लाख 55 हजार एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत स्वरोजगार हेतु लोन 50 हजार न्यूनतम एवं अधिकतम 2 लाख 25 हजार रूपये दिया जाएगा।
अपहरण कर किया बलात्कार
झाबुआ । फरियादी साधु पिता धुलिया अमलियार, निवासी कोटडा, हाल मुकाम बिचोली थाना इछावर, जिला सिहोर ने बताया कि उसकी लडकी लखमा उम्र 14 वर्ष अपने बाबा के यहां कोटडा आयी थी। वहां से आरोपी सुनिल पिता नानसिंह मछार निवासी नागनखेडी का लखमा को औरत बनाने की नियत से बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया व बलात्कार किया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 77/17 धारा 363,366(ए), 376(2)(एन) भादवि व 5(डब्ल्यू)6 पास्को एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
करंट लगने से मोत
झाबुआ । कु. नरमा पिता पारू बारिया, उम्र 19 वर्ष निवासी छोटी नल्दी की करंट लगने से मृत्यु हो गयी। प्ररकण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रं. 17/17 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी।
छात्रवृत्ति लेने गई लडकी ने वापस नही आई
झाबुआ । फरियादी मानसिंह पिता खुमचंद भूरिया उम्र 35 वर्ष, निवासी नवापाडा भण्डारिया ने बताया कि उसकी लडकी माधुरी उम्र 17 वर्ष छात्रवृत्ति लेने का कहकर झाबुआ गई थी, जिसे अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्र0 40/17 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
ताला तोड की सामान सहीत रकम की चोरी
झाबुआ । फरियादि महेन्द्र पिता भुवानसिंह पंवार उम्र 48 वर्ष, निवासी झाबुआ ने बताया कि अज्ञात बदमाश उसके घर का ताला तोडकर अंदर घुसे व एचपी कंपनी का एक गैस सिलेण्डरर, गोदरेज अलमारी में रखे एक जोडी सोने के टाप्स कीमती 10,000/- रू0, प नगदी चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 75/17 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बोलेरो की टक्कर से मोत
झाबुआ । बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी-09-टीए-5413 के चालक ने अपने वाहन को तेज गति से चलाकर कुलीबाई पति ओंकार वसुनिया उम्र 60 वर्ष निवासी मनासिया को टक्कर मार दी, इलाज के दौरान उसकी मृत्यु होगई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें