झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 07 फरवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 07 फरवरी

वन्देमातरम क्रिकेट क्लब द्वारा टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगीता का समापन

jhabua news
पारा--नगर के सुखे पडे पुराने तालाब मे गत गुरुवार को वन्देमातरम क्रिकेट क्लब के तत्वादान मे 11 वाॅ टेनिसबाल क्रिकेट टुर्नामेंट के पांच दिवसीय आयोजन का शुभारंभ जसवंत सिह भुरिया व सुरेन्द्र सिह भुरिया ने किया था। जिसका समापन सोमवार को हुआ जिसकी  अध्यक्षता भाजपा पारा मण्डल के अध्यक्ष व मण्डी डायरेक्टर ओकार सिह डामोर ने की। मुख्य अतिथी शेलेन्द्र राठोर,अमृत राठोर,कुजरसिह रावत थे। पांच दिन जक चले इस टुर्नामेंट मे अलीराजपुर झाबुआ राणापुर बोरी सहीत आसपास की करिब 26 टीमो ने भाग लिया। समापन से पुर्व टेनिस बाल क्रिकेट टुर्नामेंट का फायनल मेच बाबा क्लब खयडु व मन्नु क्लब झाबुआ के बिच 10-10 ओवर का खेला गया जिसमे मन्नु क्लब झाबुआ ने पहले बेटींग करते हुए बाबा क्लब खयडु के सामने 99 रन का लक्ष्य रखा जिसे अंतिम रोमांचक क्षणो मे बाबा क्लब ने तीन गेंद के शेष रहने तक लक्ष्य को प्राप्त कर लीया। मेच के अम्पायर राकेश परमार राकेश बामनिया व सोहन अवास्या थे। मेच समाप्ती के पश्चात विजेता टीम बाबा क्लब खयडु को पेटलावद क्षेत्रकी विधायक र्निमला भुरिया के सोजन्य से 21 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया वही उपविजेता टीम मन्नु क्लब झाबुआ को 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार पारा मण्डल अध्यक्ष ओकारसिह डामोर द्वारा प्रदान किया गया। साथ ही मेन आफ द मेच,मेन आफ द सीरीज, बेस्ट बालर व बेस्ट फिलडर को भी आकृष्क पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर बसन्त परमार, दिलीप बारीया दिलीप डावर, वन्देमातरम क्रिकेट क्लब के कार्यकर्ता सहीत सेकडो की तादात मे दर्शक उपस्थित थै। कार्यक्रम का संचालन अंतिम राठोर व आभार वन्देमातरम क्रिकेट क्लब के रींकु पंवार ने माना।



हितगा्रहियों को स्वीकृति एवं अधिकार पत्रों का आज होगा वितरण, नगरपालिका मे आज होगा नगर उदय अभियान का आयोजन

jhabua news
झाबुआ । नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान  द्वारा नगरोदय अभियान के तहत पूरे प्रदेश के नगरीय अंचलों के तहत विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का तथा हितगा्रही मूलक योजना का क्रियान्वयन किया जारहा है । इसी कडी में आज 8 फरवरी बुधवार को नगरीय क्षेत्र झाबुआ में नगर उदय अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं लाभ से वंचित पात्र हितगा्रहियों का विभिन्न योजनाओं में चयन किया जाकर उनको लाभान्वित किये जाने के लिये नगरपालिका परिसर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जारहा है । कार्यक्रम  का शुभारंभ दोपहर 1 बजे अतिथियों द्वारा किया जावेगा । मुख्य अतिथि झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल रहेगें । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसार करेगें । विशेष अतिथि सांसद कांतिलाल भूरिया, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे एवं भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष दीपेश सकलेचा रहेगें । श्री बारिया ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के उदबोधन का दोपहर 2 बजे प्रसारण होगा व लाभान्वितों को स्वीकृति पत्र एवं अधिकार पत्रों का वितरण दोपहर 3 बजे से किया जावेगा । नापा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी एमआर निंगवाल ने नगरवासियों से इस आयोजन मे सहभागी होने की अपील की है । नगर पालिका परिसर मे कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का क्रम अन्तिम चरण मे जारी है ।

10 आंगनबाडी कार्यकत्र्ता की सेवा समाप्त

झाबुआ । आंगनबाडी कार्यकत्र्ता का कार्य संतोषजनक न होने, कार्य में लापरवाही करने, अधिकारी, कर्मचारी, पर्यवेक्षक के निरीक्षण के समय अनुपस्थित रहने एवं आंगनबाडी केन्द्र बंद पाये जाने, अनियमितता संबंधी शिकायते प्राप्त होनें तथा शासन के निर्देशानुसार बच्चो, गर्भवत्ती एवं धात्री महिलाओं को सेवाएॅ प्रदान नहीं करने के कारण एकीकृत बाल विकास परियोजना रामा, की श्रीमती सुनीता परमार, आंगनवाडी केन्द्र जम्बुकुण्डी, श्रीमती सुनीता कटारा आंगनवाडी केन्द्र भूराडाबरा, श्रीमती मोता वसुनिया आंगनवाडी केन्द्र खजुरखों, श्रीमती सुन्दर वसुनिया आंगनबाडी केन्द्र सदावा श्रीमती संगीता पाल आंगनबाडी केन्द्र झिरी, श्रीमती ममता डामोर आंगनबाडी केन्द्र भाण्डनकुआ, श्रीमती कलावती सिंगार आंगनबाडी केन्द्र डुंगलापानी, श्रीमती रूची पंवार आंगनबाडी केन्द्र राजपूत मोहल्ला उमरकोट, श्रीमती रूखमा डामोर आंगनबाडी केन्द्र दूधी, श्रीमती कर्माबाई आंगनबाडी केन्द्र उकाला, एकीकृत बाल विकास परियोजना रामा की सेवाए समाप्त कर दी गई है। इस संबंध में परियोजना अधिकारी आयसीडीएस.रामा द्वारा आदेश जारी कर आंगनबाडी कार्यकत्र्ता को तत्काल प्रभाव से कार्यकत्र्ता पद से पृथक कर पद को रिक्त घोषित कर दिया गया है।

जनसुनवाई में प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने लिये आवेदन

jhabua news
झाबुआ । आज 7 फरवरी को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने लिये। आवेदको से आवदेन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। मुकेश कुमार कोठारी निवासी झकनावदा तहसील पेटलावद ने शासकीय भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाकर शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण हटवाने के लिए आवेदन दिया। चतरसिंह पिता हेमा निवासी छायन सेमलखेडी तहसील राणापुर ने शासन की आवास योजनांतर्गत आवास स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती लक्ष्मी पति श्री भंवरसिंह डामोर निवासी माधोपुरा स्कूल के पास किशनपुरी ने स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया शाखा राजवाडा झाबुआ में बचत खाता खुलवाने की अनुमति दिलवाने के लिए आवेदन दिया। जगदीश पिता वाला निवासी कालीघाटी तहसील पेटलावद ने गालीवाला नाका पर तालाब निर्माण कार्य में ट्रेक्टर द्वारा किये गये कार्य का 51 हजार का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। थावरिया पिता नगजी निवासी जामपाडा तहसील पेटलावद ने कपिलधारा योजनांतर्गत कुंआ स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। अमरी पिता फतिया निवासी ग्राम सुतरेटी जनपद पंचायत थांदला ने प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची से ग्राम पंचायत सरपंच/सचिव द्वारा नाम काटने की शिकायत की एवं आवास स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम बावडी बडी ब्लाक झाबुआ के सिमाडा फलिया के ग्रामीणो ने फलिये में विद्युत लाईन डलवाने के लिए आवेदन दिया। जनसुनवाई में जिले के पेंशनरो ने पेंशन के भुगतान में आ रही समस्याओं का समाधान करवाने के लिए आवेदन दिया। जनसुनवाई में खरडूबडी ब्लाक रामा के ग्रामीणों ने नवीन दुकान खुलवाने के लिए आवेदन दिया। अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों की हुई सराहना जनसुनवाई में निराकरण की स्थिति अच्छी 90 प्रतिशत होने पर प्रभारी कलेक्टर श्री चैधरी ने कार्यपालन यंत्री पीएचई एवं उप संचालक कृषि को बधाई दी एवं सबसे खराब स्थिति होने पर उपायुक्त  सहकारिता पर नाराजगी जाहिर की एवं निराकरण की स्थिति एक सप्ताह में ठीक करने के लिए निर्देशित किया। जनसुनवाई के प्रकरणों के निराकरण में जिन कार्यालय प्रमुखों का निराकरण का प्रतिशत 80 प्रतिशत से कम है उन्हें प्रकरणो का निराकरण करने के लिए निर्देशित किया।

25 फरवरी को प्रधानमंत्री आवास की सूची का होगा सत्यापन, सभी जिला अधिकारी करेगे सुपरविजन

jhabua news
झाबुआ । जिले में लगभग 10 हजार हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवास स्वीकृत कर दिये गये है। निर्माण कार्य की कार्यवाही भी प्रचलन में है। आगे इस वर्ष पुनः लगभग 10 हजार हितग्राहियों को आवास स्वीकृत किये जाने है। इसके लिए पात्र हितग्राही 17 फरवरी के पूर्व स्थल निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन करना है। आगामी 18 से 20 फरवरी को ग्राम सभा आयोजित की जाएगी। इसमें दावे आपत्तियां आमंत्रित कर ग्राम सभा में निराकरण किया जाएगा। इससे पात्र हितग्राही को आवास मिल सकेगा एवं अपात्र व्यक्ति का नाम सूची से हटाने की कार्यवाही की जाएगी। ग्राम सभा में ग्राम पंचायत द्वारा की गई कार्यवाही का सुपर विजन करने के लिए सभी जिला अधिकारियों को 3-4 ग्राम पंचायत के लिए नोडल अधिकारी बनाया जायेगा। नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र हितग्राहियों की सूची के सत्यापन का कार्य अपने सुपरविजन में करेगे। इसके लिए 25 फरवरी 2017 की तिथि नियत की गई है। इस दिन सभी जिला अधिकारी फील्ड में पहुॅचकर अपने सुपरविजन में कार्यवाही सुनिश्चित करेगे। उक्त जानकारी प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में प्रदान की। समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में जनसुनवाई सी.एम.हेल्प लाईन, समयावधि पत्रों एवं जनशिकायत की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में एडीएम श्री दिलीप कपसे सहित जिला अधिकारी, एसडीएम एवं सीईओ जनपद उपस्थित थे। बैठक में जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने के लिए ओवरलोड वाहनो पर प्रकरण दर्ज करने के निर्देश सभी एसडीएम को दिये गये।

रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक डीजे बजा तो होगा जप्त
माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश है कि रात्रि 10 बजें से प्रातः 6 बजें तक ध्वनि विस्तारक यंत्रो पर प्रतिबंध रहेगा।
प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने आदेश का पालन करवाने के लिए सभी एसडीएम को आदेशित किया है कि यदि किसी भी व्यक्ति अथवा विवाह समारोह में रात्रि 10 बजें के बाद भी साउण्ड सिस्टम बजाया जाता है तो संबधित का साउण्ड सिस्टम जप्त कर लिया जाये।

एनीमिया व कुपोषण में कमी लाने हेतु अंतरविभागीय कार्यशाला संपन्न

झाबुआ । एनीमिया व कुपोषण में कमी लाने के लिए आज कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला से प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने निर्देशित किया कि आंगनबाडी कार्यकत्र्ताओं के प्रशिक्षण में सफल आंगनवाडी कार्यकत्र्ता की कहानी वीडियों क्लीपिंग से बताये ताकि वे जिले में अच्छा काम करने के लिए प्रोत्साहित हो सके। सबसे कमजोर आंगनवाडी कार्यकत्र्ता को फोकस करके प्रशिक्षण दिया जाये कि उसे क्या करना है और वह कैसे बच्चों को सुपोषित कर सकती है। महिलाओं एवं बच्चों को विशेष भोजन क्या दिया जाये कि उन्हें खून की कमी ना हो। कार्यशाला में प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी एडीएम श्री दिलीप कपसे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री आर.एस जमरा, सीएमएचओं श्री अरूण कुमार शर्मा सहित एसडीएम, सीडीपीओं महिला एवं बाल विकास सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।

नगर उदय अभियान का हितग्राही सम्मेलन 8 फरवरी को

झाबुआ । नगर उदय अभियान के अंतर्गत घर-घर सर्वे में चिहिन्त किये गये पात्र हितग्राहियों के लिए 8 फरवरी को नगरपालिका कार्यालय परिसर में हितग्राही सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सम्मेलन में पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र पंजीयन पत्र, अधिकार पत्र आदि का वितरण किया जाएगा साथ ही रोजगार मेले का आयोजन भी किया जाएगा।

श्री महेश कर्दम उपयंत्री जनपद पंचायत रानापुर पर एक हजार का अर्थदण्ड

झाबुआ । महेश कर्दम उपयंत्री जनपद पंचायत राणापुर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी द्वारा कारण बताओं सूचना पत्र देते हुवे उसका प्रति उत्तर 25 जनवरी 2017 को प्रातः 10.30 बजे चाहा गया था। निर्धारित तिथि को उपयंत्री उपस्थित नहीं हुवें एवं न ही जवाब प्रस्तुत किया, जो उच्च अधिकारियों के निर्देशो की अवहेलना की श्रेणी में आता है। योजना अन्तर्गत कार्यो की प्रगति भी संतोषजनक नहीं है, आदिवासी परिवारो को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध नहीे करा पा रहे है। इस कारण उपयंत्री श्री कर्दम पर म.गा.नरेगा की धारा 25 के अन्तर्गत 1000 रूपये अर्थदण्ड लगाया गया है।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 9 फरवरी को

झाबुआ । राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 9 फरवरी 2017 को मनाया जाएगा। इस दिन जिले के सभी शासकीय एवं प्रायवेट स्कूलों एवं आंगनबाडी केन्द्रो में दर्ज बच्चों एवं शाला त्यागी अप्रवेशी बच्चों को कृमिनाशक गोली एल्बेन्डाजोल का सेवन करवाया जाएगा।

अवेध संबधो के चलते की लटठ मार कर हत्या 

  झाबुआ । आरोपी अंजु पिता दुदा परमार, उम्र 45 वर्ष निवासी देदला का मृतक रमेश पिता दिता, उम्र 45 वर्ष निवासी देदला का आरोपी की माॅं मांगुडी से अवैध संबंध थे, इसी बात को लेकर आरोपी अंजु ने रमेश के सिर पर लट्ठ मारकर चोंट पहुॅचाकर हत्या कर दी व साक्ष्य छुपाने के लिए झुठी मर्ग रिपोर्ट लिखवा दी। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्र0 41/17 धारा 302,201 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

शादी का झांसा देकर करता रहा बलात्कार 

झाबुआ । फरियादिया ने बताया कि आरोपी डाॅ0 थाॅमस पिता जेम्स डामोर, निवासी मिण्डल झाबुआ एवं निर्मला पति संजय चैहान, निवासी पेटलावद ने फरि. को बहला-फुसलाकर शादी करने का झांसा देकर आरोपी डाॅ. थाॅमस ने पत्नी बनाकर रखा व फरि. के साथ बलात्कार करता रहा, फरि. द्वारा शादी करने की बात करने पर आरोपियों ने शादी करने से मना कर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 66/17 धारा 366,376,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जबरन किया खोटा काम
         
झाबुआ ।  फरियादिया ने बताया कि वह राम मंदिर पिटोल के पास नवरात्रि में गरबा देखने गई थी। आरोपी घर छोडने का कहकर मो0सा0 पर बैठाकर बोहरा पेट्रोल पंप के पीछे ले गया व फरि. का मुंह दबाकर जबरन इच्छा के विरूद्व खोटा काम किया, बात किसी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 78/17 धारा 376,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: