झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 13 फरवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 13 फरवरी

नगर मे यात्रा के पहूंचने पर किया गया भव्य स्वागत, कलश पूजन के साथ शुरू हई नर्मदा सेवा उपयात्रा

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा निकाली जाने वाली नमामि देवि नर्मदे नर्मदा सेवा यात्रा की कडी में रविवार को गुप्त नर्मदा स्थल पवित्र तीर्थ देवझिरी से सैकडो  लोगों  की उपस्थिति में गुप्त नर्मदा देवझिरी से प्रकट नर्मदा ककराना तक की नर्मदा सेवा उप यात्रा का शुभारंभ विधि विधान से कलश पूजन एवं भगवान भोलेनाथ, संग सिंगाजी की समाधि के पूजन के साथ प्रारंभ हुआ । विधायक शांतिलाल बिलवाल, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे  के द्वारा विधि विधान से पवित्र नर्मदा कुड पर कलश पूजन किया गया तथा मां नर्मदा के प्रतिक कलश को सिर पर रख कर रथ मे बिराजित किया गया । विधि विधान से पूजन पण्डित गणेश प्रसाद उपाध्याय ने मंत्रोच्चार से संपन्न करवाया । देवझिरी मे रविवार को मले जैसा वातावरण दिखाई दिया । देवझिरी की महन्त संत रूपादास ने नर्मदा उपयात्रा को ध्वज प्रदान करके यात्रा की सफलता की कामना की । जिले भर के विभिन्न मंडलों से भाजपा के कार्यकर्ता, पदाधिकारीगण एवं गणमान्यजन इस अवसर पर उपस्थित थे । एक जैसे गणवेष पहने सैकडो की संख्या में उपयात्रा में शामील युवकों का उत्साह देखने लायक था । मां नर्मदा के जय जय कारों के साथ 140 किलोमीटर लम्बी यात्रा जब झाबुआ नगर मे पहूंची तो नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया । यात्रा संयोजक शैलेष दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस यात्रा के माध्यम से प्र्यावरण एवं संस्कृति सरक्षण के लिये  झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले के 150 गांवों के एक लाख से अधिक लोगों के बीच जनजागरण किया जावेगा । पदयात्रा के मार्ग में आने वाले छात्रावासों के विद्यार्थियों को विधायक श्री बिलवाल द्वारा संबोधन दिया जावेगा । नर्मदा सेवेा ेयात्रा के उद्देष्यों पर आधारित वृतचित्र का प्रोजेक्टर द्वारा हर जगह प्रदर्शन होगा एवं मार्ग में वृक्षारोपण भी किया जावेगा । पदयात्रा के रात्री विश्राम स्थलों पर विभिन्न समूहों द्वारा घार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा । यात्रा का पहला पडाव  बिलीडोज में रहा ।


पेंशनरों को 19 व 32 माह का ऐरीयर मिलने की संभावना

झाबुआ । जिला पेंशनर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि पेंशनरों को लंबित 19 माी एवं 32 माह के लम्बित एरियर के भुगतान के लिये क्रमशः सर्वोच्च न्यायालय एवं हाईकोर्ट जबलपुर में बहस हो चुकी है । और निर्णय पेंशनरों के पक्ष में होने की पूरी संभावनराये है । इस बारे में मध्यप्रदेश पेंशनर एसोसिएशन एवं भोपाल के जिलाध्यक्ष द्वारा जिला शाखा अवगत किया गया है । श्री राठौर ने कहा कि पेंशनर अपने हितों के लिये माननीय न्यायालय में अपना पक्ष प्रस्तुत कर चुके है और माननीय न्यायालय ने भी पक्ष को पूरी गंभीरता से सुना है ।

कटे फटे तालु एवं जलंे हुए के निशुल्क आप्रेशन होगें ।

झाबुआ । जिला पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि इन्दौर शहर में सोलहवी बार निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर का 17 से 19 फरवरी तक सहायता संस्था इन्दौर के माध्यम से  राबर्ट नर्सीग होम इन्दौर में किया जारहा है । इस शिविर में  कटे होठ, तालु एवं जले हुए के सफल आपरेशन किये जावेगें । प्रभावित लोगों को इस अवसर का अवश्य ही लाभ उठाना चाहिये । इसके लिये जिला पेंशनर कार्यालय झाबुआ पर संपर्क स्थापित करके जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर, एमसी गुप्तार,पीडी रायपुरिया या बीएल साकी से विस्तृत जानकारी प्राप्त की जासकती है ।

कांग्रेस ने दिया एक जुटता का परिचय,  नगर पालिका के खिलाफ बनायीं आंदोलन की रूप रेखा

झाबुआ । भाजपा बहुमत की नगर पालिका परिषद् में अपने कार्यालय में नगर के विकास में १०० करोड़ की लागत  के उल्लेख को लेकर कांग्रेस जनो ने नगर पालिका के क्रिया कलापो योजनाओ में भ्रष्टाचार   व् नगर की कई समस्याओ और मुद्दों को लेकर जनता के बिच  जाने का मन बना ही लिया ! शहर कांग्रेस कमैटी द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय परिसर में सायं काल ०७ बजे अति आवश्यक बैठक आयोजित हुई। जिसमे  नगर पालिका द्वारा शासन की महत्वकांशी योजनओं में भ्रष्टाचार व्  कई वार्डो की मुलभुत समस्याओ एव नगर के हितार्थ कई वर्ष पहले स्वीकृत कृषि उपज मंडी से मेघनगर नाका तक उत्कृष्ट रोड कमीशन बजी व् धान्द्ली के चलते नहीं बनपाने व् १५ वर्षो से काबिज होने के बाद भी नगर में कांजी हाउस,उद्धान,सब्जी मार्किट के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाने व् कई अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी एक जुटता के साथ नगर के प्रत्येक वार्डो में वार्ड वासियो से रूबरू होकर जन जागरूकता अभियान चलाएगी व् हस्ताक्षर अभियान के माद्दियम  से ज्ञापन प्रेषित कर जाच की मांग करेगी !  बैठक में पार्टी में एकजुटता के साथ नगर पालिका चुनाव लड़ने की वियूह रचना के साथ रणनीति तय की गयी । जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने पार्टी जनो को एकमत होकर नगर पालिका परिषद् में हो रही मनमानी व् योजनाओ  में हो रही  धान्द्लीयो को जन आंदोलन कर उजागर करने पर जोर दिया। बैठक में शहर कांग्रेस  अध्यक्ष बंटू अग्निहोत्री, कार्यवाहक  अध्यक्ष गौरव सक्सेना ,लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, प्रवक्ता साबिर फिटवेल, हर्ष भट्ट, जीतेन्द्र अग्निहोत्री, हेमचंन्द  डामोर, विजय भाबर,प्रशांत बामनिया, अविनाश डोडियार, वरुण मकवाना, सोनू भाबर, गोपाल शर्मा, नाथू ठेकेदार, मनु डोडियार, निता डामोर ने भी बैठक में अपने विचार प्रकट कर पार्टी में एकमत होकर आगामी चुनाव में कांग्रेस की परिषद् लाने का दृण संकल्प  लिया  बैठक में 18 वार्डो से कार्याकर्ताओ व् वार्ड वासियो ने सेकड़ो की तादात में भाग लिया व् नगर एव अपने मोहल्लो की मुलभुत समस्याओ से वरिष्ठ जनो को अवगत कराया जिसमे वार्ड क्रमांक 1 से राजेश कवल, 2 से सायरा बानो, 3 से सैय्यद मेकेनीक, 4 से राकेश सोनवा व् सरफराज खान 5 से रिंकू रुनवाल 6 से विशाल राठौड़ 7 से इस्माइल कुरैशी व् यूनुस  कुरैशी  8 से मनोज गोयल 9 से जिमि  ठाकुर व् बेबी बारिया 10 से अभिजीत 11 से शंकर मिस्त्री 12 से मुकेश शर्मा 13 से रमेश तड़वी 14 से प्रशांत बामनिया 15 से गोलू मकवाना 16 से विकास मेडा 17 से अमरु डामोर व् बसंती डामोर 18 से हुक्मीचंद योदव व् लक्की कटारा ने भी नगर पालिका परिषद् के क्रिया कलापो का बखान किया !

दिव्यांगजनों हेतु सामूहिक विवाह हेतु परिचय सम्मेलन 13 फरवरी को, विकासखण्डों में आयोजित परिचय सम्मेलन मे 22 जोडो का पंजीयन हुआ

झाबुआ । सामाजिक न्याय विभाग द्वारा निःशक्तजनो हेतु निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना 2008 तथा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना संचालित है। निःशक्तजनों के विवाह करवाने के लिए दिव्यांगजनों का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु दिव्यांगजन परिचय सम्मेलन सभी विकासखण्डों में एक साथ 9 फरवरी 2017 को आयोजित किया गया। विकासखण्डों में आयोजित परिचय सम्मेलन मे 22 जोडो का पंजीयन हुआ। जिला स्तर पर 14 फरवरी 2017 को दिव्यांगजन परिचय सम्मेलन विकलांग पुर्नवास केन्द्र झाबुआ में आयोजित किया जाएगा। इस हेतु प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रत्येक सचिव के माध्यम से 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के अविवाहित दिव्यांगजनों को सम्मेलन में बुलवायेगे, आंगनवाडी कार्यकर्ता/एन.आर.एल.एम इसमें सहयोग करेगे। दिव्यांगजन को सूचित करे कि वे सम्मेलन में समग्र आई.डी., आधार कार्ड, विकलांगता प्रमाण-पत्र, मार्कशीट अथवा अन्य दस्तावेज एवं 02 फूल साईज फोटो साथ लाये। जनपद पंचायत द्वारा एक पंजीयन दल मय आॅपरेटर के लगाया जावेगा, जो उपस्थित प्रत्येक दिव्यांगजनों का पंजीयन कर कम्प्यूटर से पते सहित सूची बनायेगे तथा विवाह हेतु तैयार जोडो के दस्तावेज तैयार करेगे। दिव्यागजनों के सामाजिक पुनर्वास के रूप में आयोजित होने वाले इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में 18 से 40 वर्ष आयु के योग्य दिव्यांग युवक एवं युवतियां को उक्त आशय की जानकारी हेतु पर्याप्त प्रचार प्रसार की व्यवस्था सुनिश्चित करे। अनुभूति अभियान अंर्गत पंजीबद्ध हितग्राहियों की सूची भी जनपद पंचायत में उपलब्ध है। प्रत्येक हाट बाजारों में कार्यक्रम का बैनर/फ्लेक्स भी तैयार कर लगाए जावें। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जन अभियान परिषद तथा एनआरएलएम द्वारा निर्धारित तिथि को संबंधित विकासखण्ड में विवाह योग्य दिव्यांग युवक-युवतियों को उपस्थित कराते हुए आवेदन तैयार करायेगे। कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले जोडो को शासन के मापदण्ड अनुसार योजना का लाभ भी पात्रतानुसार दिया जावेगा, निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजनान्तर्गत निःशक्त जोडो मे से एक के निःशक्त होने पर रूपये 50000/- तथा दोनो के निःशक्त होने पर रूपये 100000/- मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 22 हजार की सहायता राशि, 3 हजार की घरेलू सामग्री दी जायेगी। अन्र्तजातिय विवाह योजना पति अथवा पत्नि में से कोई भी एक यदि अनुसूचित जाति का हो तो विवाह करने पर 2 लाख का प्रावधान है। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत राशि रूपये 1 लाख 20 हजार, कपिलधारा कुआ अंतर्गत रूपये 1 लाख 55 हजार एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत स्वरोजगार हेतु लोन 50 हजार न्यूनतम एवं अधिकतम 2 लाख 25 हजार रूपये दिया जाएगा।

जिला अधिकारियो के सुपरविजन मे प्रधानमंत्री आवास की सूची का होगा सत्यापन

झाबुआ । जिले में लगभग 10 हजार हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवास स्वीकृत कर दिये गये है। निर्माण कार्य की कार्यवाही भी प्रचलन में है। आगे इस वर्ष पुनः लगभग 10 हजार हितग्राहियों को आवास स्वीकृत किये जाने है। इसके लिए पात्र हितग्राही का स्थल निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन करना है। आगामी 18,19 एवं 20 फरवरी को ग्राम सभा आयोजित की जाएगी। इसमें दावे आपत्तियां आमंत्रित कर ग्राम सभा में निराकरण किया जाएगा। इससे पात्र हितग्राही को आवास मिल सकेगा एवं अपात्र व्यक्ति का नाम सूची से हटाने की कार्यवाही की जाएगी। ग्राम सभा में ग्राम पंचायत द्वारा की गई कार्यवाही का सुपर विजन करने के लिए जिला अधिकारियों को 3-4 ग्राम पंचायत के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र हितग्राहियों की सूची के सत्यापन का कार्य अपने सुपरविजन में करेगे। इस ग्राम सभा में सभी अधिकारी ऐसे लोगो को भी सूचीबद्व करेगे, जो आवासहीन है। सूची का अनुमोदन ग्रामसभा द्वारा किया जाएगा।

कुपोषित बच्चों के माता-पिता को रोजगार प्राथमिकता से दिया जाये
  • समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में प्रभारी कलेक्टर ने दिये निर्देश

झाबुआ । जिले से कुपोषित बच्चों की संख्या कम करने के लिए कुपोषित बच्चों को डे-केयर सेन्टर पर रखकर नियमानुसार संतुलित आहार उपलब्ध करवाने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को एवं कुपोषित बच्चों के माता-पिता काम की तलाश में अन्य राज्यो में ना जाये,इसके लिए कुपोषित बच्चों के माता-पिता को गाॅव में ही रोजगार गारण्टी योजना में प्राथमिकता पर रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए सीईओ जनपद को प्रभारी कलेक्टर ने निर्देश दिये। उक्त निर्देश प्रभारी कलेक्टर भी अनुराग चैधरी ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये। बैठक में एडीएम श्री दिलीप कपसे सहित जिला अधिकारी एवं एसडीएम उपस्थित थे। बैठक में विभागवार लंबित समयावधि पत्रों, जनसुनवाई, जनशिकायत, सी.एम.हेल्पलाईन ,सी.एम.घोषणा की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग एवं सी.एम.हेल्पलाईन के पोर्टल को खोलकर जानकारी देखी गई। गाॅव वार कुपोषित बच्चों की संख्या की समीक्षा की गई एवं जिस फलिये एवं गाॅव में 3 से अधिक बच्चें कुपोषित है , उन फलिये में विशेष फोकस करके बच्चों को सुपोषित करने के लिए आंगनवाडी कार्यकर्ता को व्यक्तिगत जिम्मेदारी सौपंने के निर्देश दिये गये। यदि बच्चें सुपोषित नही हो पाते है तो आंगनवाडी कार्यकर्ता के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करे। आंगनवाडी केंद्र के बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए आंगनवाडी केंद्र पर बच्चों को एकत्रित कर वेण्डर से आधार पंजीयन करवाये। यदि वेण्डर नही आये तो एसडीएम को सूचित करे। बाल विवाह की रोकथाम के लिए एसडीएम एवं महिला एवं बाल विकास विभाग समन्वय के साथ कार्य करे। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में विवाह समारोह आयोजित करने के लिए बालिकाओं का पंजीयन कर विवाह करवाकर योजना से लाभांवित करे।सभी बसो में किराया सूची एवं सभी बस स्टेण्ड़ों पर किराया सूची प्रदर्शित करने के लिए जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया। सभी एसडीएम डायवर्जन परिवर्तित भू-भाटक , आर.आर.सी. इत्यादि की वसूली पर विशेष ध्यान दे।

राष्ट्रीय पेंशन योजना एनपीएस जागरूकता पखवाडा 15 फरवरी तक

झाबुआ । कोषालय अधिकारी ममता चंगोड ने बताया कि पी.एफ.आर.डी.ए. द्वारा 15 फरवरी तक राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के संबंध में नवीन पेंशन योजना एन.पी.एस.से जुडे अभिदाताओं को जानकारी देने के लिए जागरूकता पखवाडा घोषित किया गया है। जिसके अंतर्गत अभिदाताओं के एनपीएस से संबंधित कार्य किये जा रहे है एवं एनपीएस से संबंधित एप्स की प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है। एनपीएस अभिदाता एनपीएस एप डाउनलोड करे एनपीएस के अभिदाता अपनी पेंशन संबधी जानकारी के लिए एनपीएस एप डाउनलोड करे। एनपीएस एप के माध्यम से अभिदाता अपने टेलीफोन , मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल आई-डी की जानकारी परिवर्तित कर सकते है। अपने गोपनीय पासवर्ड बदल सकते है। अंशदान कटोत्रे के पिछले 5 लेन-देन देखने की सुविधा है। अंशदान कटोत्रे का योग देख सकते है। आधार कार्ड प्रमाणीकरण का उपयोग पते में संशोधन किया जा सकता हैं एवं वित्तीय वर्ष का स्टेटमेंट हेतु ई-मेल पर अनुरोध किया जा सकता है।

ई टैंडर से होगी शराब दुकानों की नीलामी

झाबुआ.।  वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए जिले की देशी शराब की 15 दुकान व विदेशी शराब की 18 दुकानों के कुल 10 एकल समूहों की नीलामी ई टैंडर द्वारा 23 फरवरी को सुबह 11 बजे की जाएगी। जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी ने बताया दुकानों के वार्षिक मूल्य में पिछले साल से 15 प्रतिशत वृद्धि (1 अरब 20 करोड़ 91 लाख 98 हजार 552 रुपए) की गई है। ई टैंडर के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 से 22 फरवरी तक दोपहर 3 बजे तक डाउनलोड किए जा सकते हैं। आवेदन 22 फरवरी की शाम साढ़े 5 बजे तक जमा किए जा सकेंगे। शराब दुकानों की खपत और अन्य जानकारी कार्यालयीन समय में अवकाश के दिनों सहित प्राप्त की जा सकती है।

छेड़छाड़ के दो अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । आरोपी दिनेश पिता थाउ डामोर नि. माछलिया व अन्य 01 ने फरि. को बुरी नीयत से छेड़छानी करने के लिये पीछे से धक्का देकर रास्ता रोका, फरि. के चिल्लाने पर अन्य लोगों ने आरोपियों को पकड लिया, फरि. बुनियादी स्कूल तरफ घुमने गयी थी कि आरोपी प्रवीण पांचाल नि. रोहिदास मार्ग झाबुआ आया व बुरी नीयत से फरि. को पकडा व छेड़छाड़ करने लगा, चिल्लाने पर भाग गया। प्रकरण में थाना कालीदेवी, कोतवाली में अपराध क्रं. 23,91/17 धारा 341,354-डी,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आम्र्स एक्ट का  अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । आरोपी पप्पु उर्फ विजय पिता रामलाल उर्फ रामा गुर्जर, उम्र 21 वर्ष नि. बरवेट के कब्जे से एक लोहे की धारदार तलवार जप्त कर आरोपी को गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रं. 60/17 धारा 25-बी आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 आज्ञात की रेल से टकराने से मोत
झाबुआ । अज्ञात पुरूष उम्र करीब 40 वर्ष की (ट्रेन) मालगाडी से टकराने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना मेघनगर में मर्ग क्रं. 8/17 धारा 174 जाफौ में कायमी की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: