श्रीनगर, 14 फरवरी, जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आज सुबह सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलइटी) का एक शीर्ष आतंकवादी मारा गया और सुरक्षा बल के तीन जवान शहीद हो गये जबकि सुरक्षा बल के छह जवान तथा एक नागरिक घायल हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। हालांकि रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है। घायल जवानों को विमान से ले जाकर सेना के शिविर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर सेना और राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल के जवानों ने बांदीपोरा के पर्राय मोहल्ला हाजन में तड़के तलाशी अभियान चलाया। सुरक्षा बल के जवान जब आतंकवादियों के छिपे होने के इलाके की ओर बढ़ रहे थे, आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी और हथगोले फेंकने शुरू कर दिए। सुरक्षा बलों ने भी माकूल जवाब दिया। आतंकवादियों की शुरूआती गोलाबारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक वरिष्ठ अधिकारी चेतन थापा समेत नौ जवान घायल हो गये जिनमें से तीन ने बाद में दम तोड़ दिया। शहीद हुए जवान की पहचान रवि कुमार के रूप में की गई है।
मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017
कश्मीर में मुठभेड़, लश्कर का शीर्ष आतंकवादी ढेर, तीन जवान शहीद
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें