राष्ट्रीय बैडमिंटन के किंग बने सौरभ , रितुपर्णा नई क्वीन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017

राष्ट्रीय बैडमिंटन के किंग बने सौरभ , रितुपर्णा नई क्वीन

king-became-the-national-badminton-saurabh-rituparna-new-queen
पटना, 07 फरवरी, 81वीं राष्ट्रीय सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल का खिताब तीसरी सीड सौरभ वर्मा (पीएसपीबी) ने और महिला एकल का खिताब दूसरी सीड रितुपर्णा दास (तेलंगाना) ने जीत लिया है। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में राजधानी में दूसरी बार आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में देश को नई बैडमिंटन क्वीन मिल गयी। पश्चिम बंगाल की कोलकाता निवासी और तेलंगाना का प्रतिनिधित्व कर रही रितुपर्णा दास ने महिला एकल के फाइनल में मंगलवार को नौंवी सीड एयर इंडिया की रेशमा कार्तिक को 21-12, 21-14 से 28 मिनट में हराया। रितुपर्णा ने आशानुरुप प्रदर्शन करते हुए मैच की शुरुआत से अपने विपक्षी खिलाड़ी पर पकड़ बनानी शुरू कर दी। रितपर्णा के शानदार स्मैश और ड्रॉप शॉट्स का जवाब रेशमा के पास नहीं था। रितुपर्णा ने पहला गेम 21-12 के बड़े अंतर से जीतने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और अगले गेम में भी 14 के मुकाबले 21 अंकों से मात देकर गेम और खिताब अपने नाम कर लिया। स्मरण हो 2007 में राजधानी पटना ने देश को सायना नेहवाल के रुप में नया राष्ट्रीय महिला बैडमिंटन चैंपियन दिया था। वहीं पुरुष एकल के फाइनल में तीसरी सीड सौरभ वर्मा (पीएसपीबी) ने विश्व जूनियर बैडमिंटन के नम्बर एक खिलाड़ी उत्तराखंड के लक्ष्य सेन को हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया। सौरभ ने शक्तिशाली बैकहैंड, फॉरहैंड के अलावा अच्छी सर्विस के सहारे लक्ष्य को पूरे मैच में बैक फुट पर रखा। सौरभ के तेज स्मैश का रिटर्न देने में कई बार लक्ष्य बेवस नजर आये। दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले गेम में थोड़ा संघर्ष हुआ। एक समय स्कोर 3-3, 9-9, 10-10 से बराबर पर रहा। इसके बाद सौरभ लगातार अंक लेकर बढ़त बनाते रहे। फलस्वरुप पहला गेम सौरभ ने 21-13 से जीता। दूसरे गेम में सौरभ के आगे लक्ष्य नहीं टिक पा रहे थे। लक्ष्य को अधिकांश अंक सौरभ की गलती के कारण मिले। सौरभ ने यह गेम 21-12 से जीत कर राष्ट्रीय खिताब पर दूसरी बार कब्जा जमा लिया। सौरभ ने यह फाइनल मुकाबला 33 मिनट में जीत लिया।



आंध्रप्रदेश के सात्विक साई राज ने दोहरा खिताब जीता। पुरुष युगल में सात्विक साई राज ने जहां चिराग शेट्टी के साथ मिल कर खिताब पर कब्जा जमाया वहीं मिश्रित युगल फाइनल में सात्विक ने मनीषा देवांगन के साथ मिल कर खेलते हुए चैंपियन बने। पुरुष युगल फाइनल मैच में सात्विक और चिराग शेट्टी ने शुरू से ही नंद गोपाल एवं संयम शुक्ला की जोड़ी के खिलाफ आक्रामक हो खेले। सात्विक और चिराग की जोड़ी ने बेहतरीन फुटवर्क की बदौलत गोपाल एवं संयम को पूरे मैच में तेज रैली करने पर मजबूर किया। सात्विक एवं चिराग ने तेज फोरहैंड, बैकहैंड, नेट प्लेसिंग के सहारे नंद गोपाल और संयम की जोड़ी को परेशान किया, लेकिन नंद गोपाल और संयम ने भी काफी अच्छा संघर्ष किया। इन दोनों खिलाड़ियों के पास भी बेहतरीन स्ट्रोक थे। सात्विक साई व चिराग की जोड़ी ने यह गेम 21-17 से जीता। दूसरे गेम में नंद गोपाल एवं संयम शुक्ला ने बेहतरीन स्ट्रोक के सहारे सात्विक व चिराग को रैलिज करने पर मजबूर कर दिया। इस गेम में एक-एक अंक के लिए कड़ा संघर्ष हुआ। स्कोर 9-9, 12-12, 14-14 बराबर होने के बाद नंद गोपाल और संयम शुक्ला ने यह गेम 21-16 से जीत कर मैच को 1-1 से बराबर कर दिया, लेकिन तीसरे गेम में सात्विक एवं चिराग की जोड़ी ने बेहतरीन खेलते हुए 21-14 से जीत कर खिताब पर कब्जा जमा लिया। सभी फाइनल मैच की समाप्ति के बाद आयोजित समारोह में सभी विजेता और उपविजेता और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने पुरस्कृत किया। सभी अतिथियों के बीच ट्रॉफी के अलावा आठ लाख की राशि भी वितरित की गई। मुख्य अतिथि विजय कुमार चौधरी विधान सभा अध्यक्ष को बिहार बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दिकी, वित्त मंत्री बिहार सरकार ने बुके व स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया। फाइनल का स्कोर पुरुष एकल : सौरभ वर्मा (पीएसपीबी) ने लक्ष्य सेन (उत्तराखंड) को 21-13, 21-12 से हराया। महिला एकल : रितुपर्णा दास (तेलंगाना) ने रेशमा कार्तिक (एआई) को 21-12, 21-14 से हराया। पुरुष युगल : सात्वि राज व चिराग शेट्टी ने नंद गोपाल व श्याम शुक्ला को 21-17, 16-21, 21-14 से हराया। महिला युगल : अपर्णा बालन व प्राजक्ता सावंत ने शिखा गौतम व संयोगिता घोरपड़े को 21-9, 21-11 से हराया। मिश्रित युगल : सात्विक साई राज व मनीषा ने वेंकट गौरव प्रसाद और जूही देवांगन को 21-14, 21-18 से हराया।

कोई टिप्पणी नहीं: