नयी दिल्ली 07 फरवरी, संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में दिये गये राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के अभिभाषण पर लोकसभा में पेश धन्यवाद प्रस्ताव को आज ध्वनिमत से पारित कर दिया गया, राष्ट्रपति ने गत 31 जनवरी को बजट सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था। उनके इस अभिभाषण पर संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने 3 फरवरी को सदन में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया था जिसमें अभिभाषण के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया। धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में कल करीब नौ घंटे चर्चा हुई जिसका आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जवाब दिया। इसके बाद सदन ने कुछ सदस्यों द्वारा पेश संशोधनों को नामंजूर कर ध्वनिमत से धन्यवाद प्रस्ताव को पारित कर दिया। इससे पूर्व कांग्रेस, वाम दल , राष्ट्रीय जनता तथा कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्य धन्यवाद प्रस्ताव पेश करने वाले संस्कृति मंत्री महेश शर्मा की अनुपस्थिति का मुद्दा उठाते हुए सदन से उठकर चले गये। उनका कहना था कि धन्यवाद प्रस्ताव पेश करने वाले मंत्री को सदन में मौजूद रहा चाहिए था। संशोधन पेश किये जाने के दौरान हंगामे के बीच कांग्रेस के कुछ सदस्य एक संशोधन पर मत विभाजन की भी मांग करते सुनाई दिये लेकिन शोर शराबे में उनकी बात स्पष्ट नहीं हो पाई।
मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017
धन्यवाद प्रस्ताव लोकसभा में ध्वनिमत से पारित
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें