पदाधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की चेतावनी
मधुबनी,07 फरवरी; अपर समाहर्ता, मधुबनी श्री दुर्गानंद झा ने कहा है कि जिला पदाधिकारी के निदेष के बावजूद जिन निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों ने अपना एवं अपने कार्यालय के अन्य कर्मियों का पंजीकरण चल-चल संपति कोषांग में नहीं कराया है, उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। कुछ निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों द्वारा समय-सीमा बीत जाने के बाद भी पंजीकरण नहीं कराने के कारण कोषांग का सभी कार्य बाधित है। ज्ञातव्य है कि मधुबनी एवं झंझारपुर कोषागार से संबद्ध कई बी0डी0ओ0, सी0ओ0, सी0डी0पी0ओ, कई विद्यालय के प्रधानाध्यापक, कार्यपालक अभियंता गण, सिविल कोर्ट के न्यायिक पदाधिकारी, एस0डी0ओ0,डी0सी0एल0आर0, जिलास्तरीय पदाधिकारी ने अब तक समाहरणालय स्थित चल-अचल संपति कोषांग में पंजीकरण भी नहीं कराया है। पंजीकरण के बाद चल-अचल संपति की विवरणी इस कोषांग में उपलब्ध करानी है, अन्यथा ऐसे निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी का फरवरी माह के वेतन की निकासी अवरूद्ध रहेगी।
केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन की तलाशी
मधुबनी, 07 फरवरी; मधुबनी जिला वासियों की चिर प्रतीक्षित मांग शीघ्र पूरी होने जा रही है। शिक्षा के क्षेत्र में मधुबनी जिला में एक नया आयाम जुड़ने जा रहा है। जिले में कंेद्रीय विद्यालय खोलने की ओर कदम बढ़ा दिया गया है। जिला पदाधिकारी मधुबनी श्री गिरिवर दयाल सिंह ने बताया कि जिले में केंद्रीय विद्यालय की आवश्यकता को समझते हुए सभी अंचल अधिकारिययों को दस एकड़ उपयुक्त जमीन ढ़ॅॅॅूढ़ने का निदेश दिया गया है। साथ ही जिला पदाधिकारी ने सभी जिलावासियों से अपील की हैं कि इच्छुक दान दाता केद्रिय विद्यालय के लिए दस एकड़ उपयुक्त जमीन खुले दिल से दान करें। उनका नाम विद्यालय के नाम के साथ जोड़ा जाएगा। इस परोपकार के लिए वे पुण्य के भी भागी बनेंगे।
‘डिजिधन अपनाओं, मजबूत भारत बनाओं नारे के साथ,
मधुबनी,07 फरवरी; भारत सरकार और बिहार सारकार के संयुक्त प्रयास से मधुबनी जिले में डिजिटल जागरूकता लाने, नकद रहित लेन-देन को बढ़ावा देने तथा डिजिटल इंडिया मिशन के कार्य करने के लिए प्रचार वाहन लोगों के बीच जाएगा तथा उन्हें एल0ई0डी0टी0वी0 के माधयम से इस संबंध में जानकारी देगा। आज समाहरणालय परिसर से जिला पदाधिकारी मधुबनी श्री गिरिवर दयाल सिंह ने प्रचार-वाहन को हरी झंडी दिखाकर खाना किया। प्रचार वाहन07 एवं 08 फरवरी को मधुबनी नगर परिषद क्षेत्र में, 09 फरवरी को जयनगर नगर पंचायत क्षेत्र में, 10 फरवरी को राजनगर प्रखंड के सतघरा में, 11 फरवरी को झंझारपुर नगर पंचायत क्षे़त्र में तथा12 फरवरी घोघरडीहा नगर पंचायत क्षेत्र में भ्रमण करेगा। समाहरणालय परिसर में वाहन के माध्यम से लोगों को बताया गया कि कैसे वे काड्र्रस, यू0पी0आई0,यू0एस0एम0डी0ई-वालेट, आधार आधरित पेमेंट सिस्टम के माध्यम से नकद रहित लेन-देन करसकते है। कागजमुक्त, लाइन मुक्त और तनाव मुक्त लेन-देन के साथ देष से भ्रस्टाचार को भी यह पद्धति भगाएगी। डिजिटल इंडिया मिशन के तहत लोगों के जनधन खाता, आधार संख्या तथा मोबाइल नंबर को जोड़ा जा रहा है। राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता मिशन के तहत साढ़े तीन करोड़ लोगों को जोड़कर डिजिटल इंडिया प्लेटफाॅर्म तैयार किया जा रहा है। इस प्लेटफाॅर्म से विभिन्न किसान मंडियो को जोड़ा जा रहा हैं। अपने दस्तावेजों को ई-लाॅकर में सुरक्षित रखा जा सकता हैं। जन्म पंजीकरण, मृत्यु पंजीकरण भूमि दस्तावेज, परीक्षा परिणाम, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड, मनरेगा भुगतान, पानी, विल, विजली बिल, टेलीफोन बिल भुगतान, रेलवे टिकट, बीमा बैंकों से संबंधित सेवाएं डिजिटली ले सकते हैं।
पंचायत उप-निर्वाचन
मधुबनी,07 फरवरी; जिला निर्वाचन पदा0(पंचायत)-साह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री गिरिवर दयाल सिंह के निदेषानुसार पंचायत उप-निर्वाचल-2017 के अंतर्गत मत-पत्रों का विखंडन प्रखं डमें ही किया जाएगा तथा तत्रपष्चात सषस्त्र बल एवं दंडाधिकारी की सुरक्षा में प्रखं डमें ही रखा जाएगा। जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निदेश दिया है कि तीन दिन के अंदर वज्रहगृह एवं मतगणना स्थल का प्रस्ताव जिला पंचायत राज पदाधिकारी को उपलब्ध करा दें। निदेशानुसार सभी पी0सी0सी0पी0 दिनांक 27 फरवरी, 17 को 8ः0 बजे पूर्वा0 तक संबंधित प्रखं डमें अपना योगदान देंगे तथा वहीं से मतपत्र, मत पेटिका आदि लेकर संबंधित मतदान कंेद्र तक पहुॅचायेगे। पी0सी0सी0पी0 को वाहन प्रखंड विकास पदाधिकारी, उपलब्ध करायेंगे। पुलिस पधीक्षक, मधुबनी आवष्यक संख्या में पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल प्रखंड स्तर पर ही उपलब्ध कराएंगे। पंचायत उप-निर्वाचन का मतदान 28 फरवरी, 17 को होना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें