मधुबनी (बिहार) की खबर 12 फरवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 13 फ़रवरी 2017

मधुबनी (बिहार) की खबर 12 फरवरी

मधुबनी, 10 फरवरी; आज डी0आर0डी0ए0 सभा कक्ष में इंटरमीडिएट परीक्षा, 2017तथा बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा से संबंधित बैठक अपर समाहर्ता, श्री दुर्गानंद झा की अध्यक्षता में हुई।
इंटर परीक्षा 14, फरवरी से 25 फरवरी तक जिले के 63 केंद्र पर होगी जिसमें पच्चास हजार दो सौ नब्बे परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली 9ः45 पूर्वा से 1ः00 बजे अप0 तथा दुसरी पाली 1ः00 अप0 से 5ः00 बजे अप0 तक होगी। बैठक में अपर समाहर्ता ने सभी केंद्राधीक्षकों को निदेश दिया कि हर हाल में स्व्च्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन सुनिश्चित करें। हर वीक्षक को यह प्रमाण-पत्र देना होगा कि उसने सभी 25 परीक्षार्थियों की जांच कर ली है। सभी परीक्षा केंद्र पर सी0सी0टी0वी0 तथा वीडियोग्राफी की वव्यस्था की गई है। सभी केंद्राधीक्षक अपने कंेद्र के पिछले हिस्से की लगातार विडियोग्राफी कराएंगे। कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल अथवा अन्य कोई गजट लेकर प्रवेश नहीं कर पाएं उसकी खास हिदायत दी गई। परीक्षा को कदाचारमुक्त रखने के लिए स्टैटिक दंडाधिकारी के अतिरिक्त गश्ती दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल का भी गठन कर किया गया है। नकल करते अथवा कराते यदि कोई व्यक्ति पकड़ा जाता है तो उसके विरूद्ध उचित काश्ती कार्रवाई की जाएगी। सभी अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा परीक्षा कंेद्र के 500 गज की परिधि में पूरी परीक्षा अवधि में घारा 144 के तहत निषेघाज्ञा लागू कर दी गई है। इंटर परीक्षा से संबंधित जिला नियंत्रण कक्ष 06276-222201 पर कार्यरत रहेगा। रविवार,12 फरवरी को मधुबनी के 10 परीक्षा कंेद्र पर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा का संचाालन किया जाएगा। इंडियन पब्लिक स्कूल, मधुबनी में रोल क्रमांक 269801 से 271800(कुल 2000), आर0के0काॅलेज, मधुबनी में राॅलक्रमांक,271801 से 273300(कुल 1500), वाटसन उच्च विद्यालय, मधुबनी में राॅल क्रमांक 273301 से 273800(कुल 500), सूड़ी उच्च् विद्यालय में राॅल क्रमांक 2738301से 274300(कुल 500) डी0एन0वाई काॅलेज में राॅल क्रमांक 274301से275000(कुल 700), रीजनल सेकेंडरी स्कूल, सप्ता में राॅल क्रमांक 275001 से276000(कुल 1000), जें0एन0काॅलेज, मधुबनी में 208341 से208840(कुल 500) मदरसा इस्लामिया भौआरा मंे 276501 से277000(कुल 500) शिवगंगा बालिका उच्चतर मा0 विद्यालय में 2770001से 277400(कुल 400) महिला महाविद्यालय, मधुबनी में 277401 से 277800(कुल 400) कुल 8000 परीक्षार्थी विभिन्न परीक्षा कंेद्र पर बी0पी0एस0सी0 परीक्षा देंगे। कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सभी केंद्राधीक्षकों को यह निदेश दिया गया कि वे सभी वीक्षक से यह प्रमाण पत्र लें कि किसी वीक्षक का कोई वार्ड उस परीक्षा केंद्र पर परीक्षा नहीं दे रहा है। किसी भी प्रकार का इलेक्ट्राॅनिक गजट, मोबाइल परीक्षार्थी परीक्षा कंेद्र में नहीं ले जा सकते है। परीक्षार्थी व्हाइटनर, ब्लेड, इरेजर भी परीक्षा केंद्र पर नहीं ले जा पाएंगे।                                        


मधुबनी, 07 फरवरी; मधुबनी जिला वासियों की चित्र प्रतीक्षित मांग षीघ्र पूरा होने जा रही है। षिक्षा के क्षेत्र में मधुबनी जिला में एक नया आयाम जुड़ने जा रहा है। जिले में कंेद्रीय विद्यालय खोलने की ओर कदम बढ़ा दिया गया है। जिला पदाधिकारी मधुबनी श्री गिरिवर दयाल सिंह ने बताया कि जिले में केंद्रीय विद्यालय की आवष्यकता को समझते हुए सभी अंचल अधिकारिययों को दस एकड़ उपयुक्त जमीन ढ़ॅॅॅूढ़ने का निदेष दिया गया है। साथ ही साथ जिला पदाधिकारी ने सभी जिलावासियों से अपील की हैं कि इच्छूक दान दाता केद्रिय विद्यालय के लिए दस एकड़ उपयुक्त जमीन खुले दिल से दान करें, उनका नाम विद्यालय के नाम के साथ जोड़ा जाएगा। इस परोपकार के लिए वे पुण्य के भी भागी बनेंगे।

madhubani news
‘डिजिधन अपनाओं, मजबूत भारत बनाओं नारे के साथ, 
मधुबनी,07 फरवरी; भारत सरकार और बिहार सारकार के संयुक्त प्रयास से मधुबनी जिले में डिजिटल जागरूकता लाने, नकद रहित लेन-देन को बढ़ावा देने तथा डिजिटल इंडिया मिषन के कार्य करने के लिए प्रचार वाहन लोगों के बीच जाएगा तथा उन्हें एल0ई0डी0टी0वी0 के माधयम से इस संबंध में जानकारी देगा। आज समाहरणालय परिषर से जिला पदाधिकारी मधुबनी श्री गिरिवर दयाल सिंह ने प्रचार-वाहन को हरी झंडी दिखाकर खाना किया। प्रचार वाहन07 एवं 08 फरवरी को  मधुबनी नगर परिषद क्षेत्र में, 09 फरवरी को जयनगर नगर पंचायत क्षेत्र में, 10 फरवरी को राजनगर प्रखंड के सतघरा में, 11 फरवरी को झंझारपुर नगर पंचायत क्षे़त्र में तथा12 फरवरी घोघरडीहा नगर पंचायत क्षेत्र में भ्रमण करेगा। समाहरणालय परिसर में वाहन के माध्यम से लोगों को बताया गया कि कैसे वे काड्र्रस, यू0पी0आई0,यू0एस0एम0डी0ई-वालेट, आधार आधरित पेमेंट सिस्टम के माध्यम से नकद रहित लेन-देन करसकते है। कागजमुक्त, लाइन मुक्त और तनाव मुक्त लेन-देन के साथ देष से भ्रस्टाचार को भी यह पद्धति भगाएगी। डिजिटल इंडिया मिषन के तहत लोगों के जनधन खाता, आधार संख्या तथा मोबाइल नंबर को जोड़ा जा रहा  है। राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता मिषन के तहत साढ़े तीन करोड़ लोगों को जोड़कर डिजिटल इंडिया प्लेटफाॅर्म तैयार किया जा रहा है। इस प्लेटफाॅर्म से विभिन्न किसान मंडियो को जोड़ा जा रहा हैं। अपने दस्तावेजों को ई-लाॅकर में सुरक्षित रख सकते हैं।  जन्म पंजीकरण, मृत्यु पंजीकरण भूमि दस्तावेज, परीक्षा परिणाम, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड, मनरेगा भुगतान, पानी, विल, विजली बिल, टेलीफोन बिल भुगतान, रेलवे टिकट, बीमा बैंकों से संबंधित सेवाएं डिजिटली ले सकते हैं। 

मधुबनी,07 फरवरी; जिला निर्वाचन पदा0(पंचायत)-साह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री गिरिवर दयाल सिंह के निदेषानुसार पंचायत उप-निर्वाचल-2017 के अंतर्गत मत-पत्रों का विखंडन प्रखं डमें ही किया जाएगा तथा तत्रपष्चात सषस्त्र बल एवं दंडाधिकारी की सुरक्षा में प्रखं डमें ही रखा जाएगी। जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निदेष दिया है कि तीन दिन के अंदर वज्रहगृह एवं मतगणना स्थल का प्रस्ताव जिला पंचायत राज पदाधिकारी को उपलब्ध करा दें। निदेषानुसार सभी पी0सी0पी0 दिनांक 27 फरवरी, 17 को 8ः0 बजे पूर्वा0 तक संबंधित प्रखं डमें अपना योगदान देंगे तथा वहीं से मतपत्र, मत पेटिका आदि लेकर संबंधित मतदान कंेद्र तक पहुॅचायेगे। पी0सी0सी0पी0 को वाहन प्रखंड विकास पदाधिकारी, उपलब्ध करायेंगे। पुलिस पधीक्षक, मधुबनी आवष्यक संख्या में पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल प्रखंड स्तर पर ही उपलब्ध कराएंगे। पंचायत उप-निर्वाचन का मतदान 28 फरवरी, 17 को होना है।

कोई टिप्पणी नहीं: