पंडौल में मुन्ना भाई को गिरफ्तार
आज की इंटरमीडियट की परीक्षा में केंद्र संख्या 5223 मध्य बिद्यालय पंडौल में एक छात्र के बदले एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार केंद्राधीक्षक बिरेन्द्र कुमार यादव ने करबाया।
जिला निगरानी एवं सतर्कता कमिटी की बैठक
मधुबनी : डीआरडीए के सभागार में जिला एवं सतर्कता निगरानी समिति की बैठक सांसद हुकुमदेव यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ, सड़क, बिजली, पेयजल, किसानों से सम्बंधित समस्याओं पर चर्चा की गई. डीएम गिरिवर दयाल सिंह ने विधायकों तथा सदस्यों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया तथा सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. बैठक में डीडीसी हाकिम प्रसाद सहित सभी विभाग के वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे. इस बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष शिला मंडल, झंझारपुर के सांसद वीरेंद्र चौधरी, विधायक फ़ैयाज़ अहमद, समीर कुमार महासेठ, सीताराम यादव, रामप्रीत पासवान, गुलाब यादव, सुमन कुमार महासेठ सहित सतर्कता कमिटी के सभी सदस्यगण उपस्थित थे.
फुलपरास को मिला नार्थ बिहार का बेस्ट पब्लिक स्कूल का खिताब
फुलपरास(मधुबनी): सीबीएसई नई दिल्ली से जमा दो तक की पढ़ाई के लिए मान्यता प्राप्त अनुमंडल के संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल में शनिवार एवं रविवार को संपन्न दो दिवसीय मेगा वसंत कार्निवल सह 8वें स्थापना दिवस समारोह आयोजन के सकारात्मक परिणाम से विद्यालय प्रबंधन ही नहीं अपितु इलाके के शिक्षाविद भी आह्लादित हैं. कार्यक्रम के मौके पर उपस्थित प्राइवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों, बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा, अध्ययन अध्यापन के प्रति शिक्षकों की निष्ठा एवं समर्पण आदि की चर्चा करते हुए अपने संबोधन में विद्यालय को नार्थ बिहार का बेस्ट पब्लिक स्कूल के खिताब से नवाजा है. इधर समारोह के समापन के उपरांत प्रतिभागी बच्चों नृत्य में अंशु पोद्दार, मुस्कान भारती, प्रिया, सिमरन, पूजा एवं रिया तथा संगीत में चंदन एवं पियूष को गोल्ड मेडल देकर उनका उत्साह वर्द्धन निदेशक विजय रंजन ने किया. कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा डिस्को डांस से लेकर काल भैरवम एवं शिव तांडव नृत्यों की प्रस्तुति, कारगिल-द-वार नाटिका आदि की सराहना लोगों द्वारा कार्यक्रम के समाप्ति के उपरांत भी की जा रही है. समापन समारोह में बच्चों का उत्साह वर्द्धन करते हुए निदेशक विजय रंजन ने कहा कि बच्चों के बहुआयामी प्रतिभा को निखारने के लिए हमारा प्रयास निरंतर जारी रहेगा.
एच आई वी पोजेटिव को कलेक्टर के पी ए ने कहा "खा लो ज़हर और मर जाओ"
मधुबनी : सरकार जितनी भी कल्याण की बात कर ले, लेकिन प्रशासनिक पदाधिकारी तथा उनके मातहत काम करने वाले कर्मचारी कल्याणकारी बात सुनना भी पसंद नहीं करते. मानवता को तार-तार कर देने वाली एक हृदय विदारक घटना आज मधुबनी समाहरणालय स्थित डी एम कार्यालय के सामने घटी जिसे सुनते ही लोग सन्न रह गए. हुआ यह कि घोघरडीहा निवासी 29 वर्षीय चन्द्रेश्वर राम पिछले कई वर्षों से HIV पॉजिटिव है. वे मदद के लिये दर-दर की ठोकर खाते हुए मंगलवार दोपहर डीएम कार्यालय मदद के लिये सपरिवार पहुंचे. मिलने के लिए उन्होंने 4 फरवरी को ही आवेदन दे दिया था और उसे समय भी मिल चुका था. आज जब चन्देश्वर राम डी एम कार्यालय कक्ष के सामने पहुंचे और डी एम के पी ए से मिलने की गुहार लगाई तो उन्हें बैठने को या रुकने को कहा गया, लेकिन जब पी ए को यह जानकारी मिली कि चन्देश्वर राम व परिवार के सभी सदस्य एच आई वी पॉजिटिव है तो उन्होंने बोला डी एम साहब नहीं मिलेंगे. इतना सुनते ही चन्देश्वर ने कहा कि अगर डीएम साहब नहीं मिलेंगे तो हम ज़हर खाकर आत्महत्या कर लेंगे. डी एम के पी ए ने तपाक से बोला खा लो ज़हर और मर जाओ. कुछ ही देर में चन्देश्वर राम ने मूसा मारने की दवा खा ली और देखते ही देखते बेहोश हो गया. बाद में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह जीवन और मौत से जूझ रहा है. गरीब चन्देश्वर रोजी रोटी के लिए 2008 में महाराष्ट्र गया और वहां किसी संक्रमित महिला से सम्पर्क किया, जिससे वे एचआईवी पॉजिटिव के मरीज बन गए. इसकी जांच उन्होंने 2016 में करवाई तब जाकर पता चला कि वह संक्रमित है. तब तक उसकी पत्नी वीणा देवी और दो पुत्र विक्रम और विवेक भी एच आई वी पॉजिटिव हो चुके थे. पिछले ढ़ेर वर्षो से वे जगह-जगह मदद मांगते रहे लेकिन कहीं से उसे मदद नहीं मिली. हार थक कर आज वह डीएम से मिलने पहुंचे जहां मदद की जगह ज़हर खाने को विवश होना पड़ा!
तरंग प्रतियोगिता में शामिल हुए बच्चे
फुलपरास(मधुबनी) : प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को स्थानीय श्री कृष्ण यादव जमा दो उच्च विद्यालय के परिसर में संपन्न हुआ. समारोह का उद्घाटन प्रमुख रुपेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी राज कुमार चौधरी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी देवनाथ ठाकुर तथा जिला पार्षद मिथलेश कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर समवेत रुप से किया. कार्यक्रम में प्रखंड के सभी संकूलों के चयनित बच्चों के बीच, ऊंची कूद, लंबी कूद, रिले दौड़, कबड्डी, संगीत, चित्रकला समेत तेरह विधाओं में प्रतिभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया.
कुलपति जी का औचक निरीक्षण
मधुबनी। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डा. राजकिशोर झा ने मंगलवार को कालीदास विद्यापति साइंस कालेज उच्चैठ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों की उपस्थिति देख उन्होंने संतोष प्रकट किया। वे कालेज की समस्याओं से रूबरू हुए। खासकर आधा दर्जन से अधिक विषयों में शिक्षकों के पद रिक्त रहने के मामले को कुलपति ने गंभीरता से लिया। कुलपति डा. झा ने केवीएस कालेज को विकसित करने, रसायन शास्त्र, गणित, भूगोल, तर्कशास्त्र, मनोविज्ञान, उर्दू, अंग्रेजी विषयों के रिक्त पदों को अविलंब भरे जाने के लिए सार्थक पहल का आश्वासन दिया। जबकि महाविद्यालय में कार्यरत 35 कर्मचारियों के वेतन भुगतान वर्षों से नहीं होने पर उन्हें काफी दुख प्रकट किया। साथ ही इन कर्मियों के भुगतान को लेकर अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए कुलसचिव से दूरभाष पर कर्मियों के भुगतान की अवरोध की जानकारी ली। कुलपति ने ग्रामीण अंचल में अवस्थित कालिदास, विद्यापति महान विभूतियों के नाम पर स्थापित केवीएस कालेज उच्चैठ को विकास की गति प्रदान किए जाने के लिए पहल का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान प्राधानाचार्य डा. ए समद अंसारी, डा. दिगंबर ठाकुर, डा. दुर्गा झा, डा. मंगलानंद मिश्र, प्रो. योगानंद झा, प्रो. विजय कुमार चौधरी, प्रधान सहायक उदयकांत झा, सत्यम, नारायण जी झा, धीरेंद्र कौशल, तारकेश्वर मिश्र, अरुण कुमार झा, देवेन्द्र मिश्र सहित सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे।
तरंग प्रतियोगिता में शामिल हुए बच्चे
फुलपरास(मधुबनी) : प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को स्थानीय श्री कृष्ण यादव जमा दो उच्च विद्यालय के परिसर में संपन्न हुआ. समारोह का उद्घाटन प्रमुख रुपेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी राज कुमार चौधरी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी देवनाथ ठाकुर तथा जिला पार्षद मिथलेश कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर समवेत रुप से किया. कार्यक्रम में प्रखंड के सभी संकूलों के चयनित बच्चों के बीच, ऊंची कूद, लंबी कूद, रिले दौड़, कबड्डी, संगीत, चित्रकला समेत तेरह विधाओं में प्रतिभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया.
कुलपति जी का औचक निरीक्षण
मधुबनी। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डा. राजकिशोर झा ने मंगलवार को कालीदास विद्यापति साइंस कालेज उच्चैठ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों की उपस्थिति देख उन्होंने संतोष प्रकट किया। वे कालेज की समस्याओं से रूबरू हुए। खासकर आधा दर्जन से अधिक विषयों में शिक्षकों के पद रिक्त रहने के मामले को कुलपति ने गंभीरता से लिया। कुलपति डा. झा ने केवीएस कालेज को विकसित करने, रसायन शास्त्र, गणित, भूगोल, तर्कशास्त्र, मनोविज्ञान, उर्दू, अंग्रेजी विषयों के रिक्त पदों को अविलंब भरे जाने के लिए सार्थक पहल का आश्वासन दिया। जबकि महाविद्यालय में कार्यरत 35 कर्मचारियों के वेतन भुगतान वर्षों से नहीं होने पर उन्हें काफी दुख प्रकट किया। साथ ही इन कर्मियों के भुगतान को लेकर अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए कुलसचिव से दूरभाष पर कर्मियों के भुगतान की अवरोध की जानकारी ली। कुलपति ने ग्रामीण अंचल में अवस्थित कालिदास, विद्यापति महान विभूतियों के नाम पर स्थापित केवीएस कालेज उच्चैठ को विकास की गति प्रदान किए जाने के लिए पहल का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान प्राधानाचार्य डा. ए समद अंसारी, डा. दिगंबर ठाकुर, डा. दुर्गा झा, डा. मंगलानंद मिश्र, प्रो. योगानंद झा, प्रो. विजय कुमार चौधरी, प्रधान सहायक उदयकांत झा, सत्यम, नारायण जी झा, धीरेंद्र कौशल, तारकेश्वर मिश्र, अरुण कुमार झा, देवेन्द्र मिश्र सहित सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें