नयी दिल्ली 09 फरवरी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल राज्यसभा में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर ‘‘रेन कोट पहनकर बाथरूम में नहाने” संबंधी आपत्तिजनक टिप्पणी कर न केवल सदन का अपमान किया बल्कि प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुंचायी है और विपक्षी दल इस अपमान के खिलाफ बैठक कर लड़ाई की रणनीति बनाएंगे।
पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी ने आज पत्रकारों से कहा कि श्री मोदी ने कल न केवल श्री सिंह बल्कि विपक्षी सदस्यों पर भी हमले किए लेकिन सदस्यों ने जब जवाब देना चाहा तो उन्हें बोलने का मौका भी नहीं दिया गया। गौरतलब है कि कल राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान श्री मोदी ने जवाब के बाद श्री येचुरी तथा जनता दल (यू) के शरद यादव ने जब उनसे सवाल पूछना चाहा तो उन्हें भी माेदी से सवाल पूछने भी नहीं दिया गया।
श्री येचुरी ने कहा कि राज्यसभा में यह परम्परा रही है कि प्रधानमंत्री के जवाब के बाद सदस्य उनसे सवाल जवाब करते हैं लेकिन कल उन्हें और श्री यादव को सवाल पूछने की अनुमति नहीं दी गयी। उन्होंने कहा कि सभापति डा0 हामिद अंसारी इस घटना के विरोध में अपनी सीट छोड़कर चले गये। उन्होंने कहा कि मैंने अपने संसदीय जीवन में पहली बार ऐसा देखा कि सभापति सदन से इस तरह उठकर चला गया हो।
उन्होंने कहा कि जब सदन में कोई सदस्य किसी दूसरे पर आरोप लगाता है तो उस सदस्य को अपना जवाब देने का अधिकार है लेकिन कल श्री मोदी ने माकपा के पुराने नेता ज्यातिर्मय बसु तथा हरकिशन सिंह सुरजीत का हवाला देते हुए पार्टी पर आरोप लगाया कि वह नोटबंदी के खिलाफ है, लेकिन मैं बोलने के लिए उठा तो मुझे बोलने की अनुमति नहीं दी गयी। श्री येचुरी ने कहा कि उन्होंने आज इस मुद्दे को नियम 267 के तहत उठाते हुए काम रोको प्रस्ताव लाने की मांग की। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने नोटबंदी के बारे में विपक्ष के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। उलटे उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर छीटाकंशी की और जिस भाषा शैली एवं अंदाज में हमला किया, उससे न केवल उन्होंने सदन का अपमान किया, बल्कि प्रधानमंत्री पद की गरिमा को भी ठेस पहुंचायी। उन्होंने कहा कि आज विपक्षी दलों ने अनौपचारिक बैठकर श्री मोदी के इस आचरण का कड़ा विरोध करने का फैसला किया है और आने वाले दिनों में विपक्ष बैठकर इस मुद्दे को उठाएगा तथा लड़ाई की रणनीति बनाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें