भोपाल, 07 फरवरी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत अपने सात दिवसीय मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान समाज में आए सामाजिक बदलावों पर विचार-विमर्श करेंगे। श्री भागवत कल रात अपने इस प्रवास के लिए राजधानी भोपाल पहुंच गए। राजधानी में आज संघ के केंद्रीय कोर ग्रुप की एक अहम बैठक होने जा रही है। बैठक में संघ के सरकार्यवाह सुरेश जोशी भैय्याजी, सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी, दत्तात्रेय होसबाले, कृष्ण गोपाल और बी भगइया भी शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक इस अनौपचारिक बैठक में संघ की कुछ दिनों में होेने वाली अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक की रूपरेखा तैयार की जाएगी। अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा के साथ देश के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक परिदृश्यों पर बातचीत संभावित है। इसके अलावा संघ की सर्वोच्च निकाय की इस बैठक में नोटबंदी और पांच राज्यों में चुनाव के बाद देश की परिस्थितियों पर भी विचार-विमर्श हो सकता है। आज राजधानी में रहने के बाद श्री भागवत कल बैतूल जिले में आयोजित हिंदू सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन के लिए लगभग एक लाख से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया है। सम्मेलन के दौरान श्री भागवत वनवासी समाज के उत्थान के लिए संघ द्वारा किए गए प्रयासों पर चर्चा करेंगे। अगले दिन नौ तारीख को होशंगाबाद जिले के बनखेड़ी में भाऊसाहब भुस्कुटे न्यास के कार्यक्रम में शामिल होंगे। दस फरवरी को श्री भागवत सर्वहारा वर्ग के कामकाजी लोगों के लिए राजधानी में आयोजित श्रम साधक सम्मेलन में भाग लेंगे। अगले दिन संघ प्रमुख भारतीय जनता पार्टी की मुखपत्र पत्रिका 'चरैवेति' द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में प्रदेश मंत्रिमंडल के सभी सदस्य, विधायक, सांसद, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी और प्रदेश कार्यसमिति के सभी सदस्य भी मौजूद रहेंगे। अगले दो दिनों 11 और 12 तारीख को संघ प्रमुख उज्जैन में संघ के मालवा प्रांत के कार्यकारी मंडल की बैठक में शामिल होंगे।
मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017
मोहन भागवत एक सप्ताह के लिए मध्यप्रदेश में, सामाजिक बदलावों पर होगी चर्चा
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें