मोहित ने ट्वंटी 20 में ठोके नाबाद 300 - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017

मोहित ने ट्वंटी 20 में ठोके नाबाद 300

mohit-ahlawat-triple-hundred-in-t20
नयी दिल्ली,07 फरवरी, ट्वंटी 20 में शतक बनाना ही एक बड़ी उपलब्धि समझी जाती है लेकिन राजधानी के एक स्थानीय टूर्नामेंट में एक युवा बल्लेबाज मोहित अहलावत ने मात्र 72 गेंदों में तिहरा शतक ठोक डाला। राजधानी में चल रही फ्रैंड्स प्रीमियर लीग के एक मैच में 21 वर्षीय मोहित ने यह कारनामा कर दिखाया है। मोहित ने मात्र 72 गेंदों में 14 चौके और 39 छक्के उड़ाते हुये नाबाद 300 रन ठोक डाले। उनकी इस रिकार्डतोड़ पारी की बदौलत मावी इलेवन ने 20 ओवर में दो विकेट पर 416 रन का रिकार्ड स्कोर बना दिया। इस स्कोर में गौरव का 86 रन का योगदान रहा। इस विशाल स्कोर के जवाब में फ्रेंड्स इलेवन की टीम 13 ओवर में 200 रन पर सिमट गयी और उसे 216 रन की पराजय का सामना करना पड़ा। अंकित कुमार ने 75 रन बनाये। नाबाद 300 रन बनाने की अपनी जबरदस्त उपलब्धि से खुश दिल्ली विश्वविद्यालय के खालसा कॉलेज में अंतिम वर्ष के छात्र मोहित ने कहा“ जब मैं 250 के स्कोर के आसपास पहुंच गया था और उस समय तीन ओवर बाकी थे तब मुझे लगा कि मैं तिहरा शतक बना सकता हूं। इससे पहले ट्वंटी 20 में मेरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर 158 रन था जो मैंने डीडीसीए लीग में बनाया था।” मोहित ने साथ ही बताया कि उनका ओवरऑल पिछला सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 224 रन था जो उन्होंने डीडीसीए लीग में 40 ओवर के मैच में बनाया था। एलबी शास्त्री क्लब की ओर से खेलने वाले मोहित अपनी बल्लेबाजी का श्रेय जाने माने कोच संजय भारद्वाज को देते हैं। भारद्वाज ने अपने शिष्य की इस जबरदस्त पारी की सराहना करते हुये कहा“ यह लड़का बहुत अनुशासित है और इसकी हिटिंग जबरदस्त है। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह बहुत ठंडे दिमाग से खेलता है और क्रिकेटिंग अंदाज में साफ सुथरे शाट्स लगाता है। यह पहले भी कई बार 200 से अधिक के स्कोर बना चुका था इसलिये मुझे यकीन था कि यह 300 भी बना सकता है।” कोच ने बताया कि एक बार कोलाज ग्रुप के साथ मैच था और टीम के नौ विकेट मात्र 90 रन पर गिर चुके थे जबकि जीत के लिये 220 रन का लक्ष्य था। ऐसे समय में मोहित ने नाबाद 137 रन ठोककर टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने साथ ही कहा कि इस लड़के में काफी आगे तक जाने की क्षमता है। 

कोई टिप्पणी नहीं: