फर्रूखाबाद 06 फरवरी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने आज आरोप लगाया कि आतंकवाद के नाम पर देश में अल्पसंख्यक समुदाय को शक की नजर से देखा जाना वास्तव में केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की करतूत है। सुश्री मायावती ने कहा कि यहां भोजपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कस्बा कमालगंज स्थित रामलीला मैदान में बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार अल्पसंख्यकों की समस्याओं की अनदेखी कर रही है और उनके प्रति पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रही है। धार्मिक कट्टरवाद और आतंकवाद के नाम पर मुस्लिम समुदाय को शक की नजर से देखा जाना भाजपा की ही देन है। मुस्लिम पर्सनल ला में भाजपा की दखलदांजी का उनकी पार्टी पुरजोर विरोध करेगी। नोटबंदी से पहले अपने चहतों और पूंजीपतियों का धन ठिकाने लगाये जाने आरोप भाजपा पर मढते हुये बसपा नेता ने कहा कि केन्द्र को बताना चाहिये कि 500 और 1000 रूपये के नोट बंद करने के बाद कितना काला धन वापस आया और कितनों को सजा दी गयी। केन्द्र सरकार ने गलत आर्थिक नीतियों से ध्यान बटाने के लिये नोटबंदी जैसा बेतुका फैसला लिया।
सुश्री मायावती ने कहा कि बिना तैयारी के पुराने नोट बंद किये जाने से देश के 90 प्रतिशत गरीब, मजदूर, किसान, बेरोजगार आज भी उबर नही पाये हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने चहेते पूंजीपतियों एवं धन्ना सेठों में ललित मोदी, विजय माल्या, अडानी, अंबानी को मालामाल बनाया। इसी के बल पर उत्तर प्रदेश में भाजपा सत्ता में आने का स्वप्न देख रही है। उन्होने कहा कि भाजपा के लोग खुद तो शीशे के घर में रहते हैं और दूसरों के घर में पत्थर फेंकते है। श्री मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में वादा किया था कि विदेशों में जमा कालाधन लायेंगे और 100 दिन के अन्दर 15-20 लाख रूपये गरीब, किसान, मजदूर आदि लोगों के खातों में भेंजेंगे। इसके अलावा किसानों के कर्जा माफी के जो वायदे किये थे। वे सभी हवा-हवाई और कोरे जुमले साबित हुये। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न हो रहा है। भाजपा अन्दर ही अन्दर आरक्षण व्यवस्था को प्रभावहीन करने में लगी है। ऐसे में भाजपा को वोट करने का मतलब आरक्षण को खत्म करना होगा। उन्होने दावा किया कि प्रदेश में बसपा की सरकार बनने पर अगणी जाति के गरीब लोंगों को आर्थिक आधार पर आरक्षण की सुविधा मिलेगी।
सुश्री मायावती ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सपा सरकार भ्रष्ट अपराधी जंगलराज में, अपहरण, लूट, डकैती एवं जमीनों पर कब्जे व महिला उत्पीड़न चरम सीमा पर हुये है। वर्तमान सपा सरकार का कार्यकाल अतिकष्ट दायक है। राजनीतिक स्वार्थ को पूरा करने के लिये मुलायम सिंह यादव ने पुत्र मोह में अपने भाई शिवपाल सिंह यादव को अपमानित किया है। इन्हे जरूर सबक सिखायेंगे। सपा के लोग ही सपा को हराने की कोशिश में लगे है। अल्पसंख्यक समाज के लोग सपा को वोट देते हैं तो उनका वोट भाजपा को पहुॅचकर बेकार चला जायेगा। इसलिये अल्पसंख्यक बसपा को ही वोट दें। बसपा नेता ने कहा कि प्रदेश में बसपा की सरकार आने पर गरीब, मजदूर, किसान के एक लाख रूपये के कर्जे माफ किये जायेंगे। जिनकी जमीनों पर सपा सरकार ने भू-माफियाओं ने कब्जे किये उनसे छुड़वाया जायेगा और जेल भेजे जायेंगे। प्रदेश की जनता को बसपा सरकार आने पर पूरी तरह सुरक्षा और भ्रष्टाचार खत्म करने के लिये प्रभावी कदम उठाये जायेंगे ताकि प्रदेश में हर स्तर पर कानून का राज कायम हो और सभी को सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय का लाभ मिल सके। उन्होने कन्नौज के छिबरामऊ से बसपा प्रत्याशी ताहिर हुसैन सिद्दीकी, तिर्वा से विजय सिंह विद्रोही, कन्नौज से अनुराग सिंह जाटव तथा फर्रूखाबाद जिले के कायमगंज से रामस्वरूप गौतम अमृतपुर से अरूण कुमार उर्फ बंटी फर्रूखाबाद सदर से मो० उमर खां तथा भोजपुर से नितिन सिंह जैमिनी राजपूत के समर्थन में वोट देने की अपील की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें