मधुबनी शहर में चार स्थान नो-इंट्री जोन के रुप में चिह्नित
मधुबनी। जिला मुख्यालय मधुबनी शहर में चार स्थानों को नो-इंट्री जोन के रुप में चिह्नित कर लिया गया है। बाबू साहेब चौक, 13 नंबर रेल गुमटी, जलधारी चौक व चभच्चा चौक को नो-इंट्री प्वाइंट के रुप में चयनित किया गया है। उक्त नो-इंट्री जोन में सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक ट्रकों, भारी वाहनों ट्रैक्टर, पीक-अप वैन व सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने का भी निर्णय लिया गया है। हालांकि उक्त अवधि में नो-इंट्री जोन में इमरजेंसी व अति आवश्यक सेवा हेतु प्रयुक्त वाहन को प्रवेश में छूट देने का भी निर्णय लिया गया है। यह भी निर्णय लिया गया कि नो-इंट्री स्थलों पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। नो-इंट्री प्वाइंट साइनेज पर नो-इंट्री एवं गति सीमा 20 किमी प्रति घंटा दर्ज करने का भी निर्णय लिया गया। यह निर्णय सदर एसडीओ शाहिद परवेज की अध्यक्षता में हुई अनुमंडल सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि निधि चौक से शाहर की ओर आने वाली सभी मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों के लिए औसत गति 20 किमी प्रति घंटा निर्धारित किया जाए। दरभंगा की ओर से आने वाली सभी बसों के लिए जलधारी चौक- रांटी चौक-13 नंबर गुमटी- मालगोदाम रोड़-बस स्टैंड आने का रूट निर्धारित किया गया। राजनगर, जयनगर व रहिका की ओर से आने वाली सभी बसों के लिए चभच्चा मोड़-बाबू साहेब चौक-शंकर चौक-तिलक चौक-बस स्टैंड निर्धारित करने का निर्णय लिया
मदरसा में विषाक्त भोजन खाने से वहां के 25 विद्यार्थी बीमार
मधुबनी। जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के मकिया गांव स्थित जामिया उलूम मोमलीन शायदा आइसालील बनात आवासीय मदरसा में विषाक्त भोजन खाने से वहां के 25 विद्यार्थी बीमार हो गए। गंभीर रूप से बीमार 11 छात्राओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया गया।जबकि 14 छात्राओं का इलाज पीएचसी बेनीपट्टी में चल रहा है। सभी भर्ती बच्चे खतरे से बाहर हैं। सीएस डा. अमरनाथ झा ने बेहतर इलाज करने के आदेश दिए। मिली जानकारी के मुताबिक मकिया के मदरसा में रविवार की रात बच्चियों को चावल, दाल व आलू- गोभी की सब्जी खिलायी गई थी। वहीं रविवार की सुबह नाश्ते में खिचड़ी दी गई थी। सुबह का नाश्ता खाने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। सभी पेट दर्द की शिकायत करने लगे। कई छात्राएं चक्कर के बाद बेहोश होने लगीं। जिससे मदरसा में अफरा तफरी मच गयी। आनन फानन में मदरसा के संचालक व अन्य लोगों के द्वारा इलाज के लिए छात्राओं को पीएचसी बेनीपट्टी लाया गया। जहां गंभीर हालत देखते हुए 11 छात्राओं को सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया गया।
क्लीनिक में तोड़फोड़ किए जाने को आइएमए ने गंभीरता से लिया
जयनगर (मधुबनी), जयनगर में डा. रीता झा की क्लीनिक में तोड़फोड़ किए जाने को आइएमए शाखा जयनगर ने गंभीरता से लिया है। रविवार की देर शाम डा. बृजमोहन यादव की अध्यक्षता में जयनगर के सभी चिकित्सकों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आइएमए शाखा जयनगर के सचिव डा. रत्नेश्वर प्रसाद ¨सह, डा. एपी ¨सह, डा. उमाकान्त झा, डा. रविभूषण प्रसाद, डा. रीता झा, डा. महेश संथालिया डा. मनोहर जायसवाल, डा. मुकेश महासेठ, डा. अशोक मरीक, डा. रवि गुप्ता, डा. त्रिपुरारी प्रसाद, डा. अणु सिन्हा, डा. रविभूषण प्रसाद समेत अन्य चिकित्सक उपस्थित थे। तोड़फोड़ की घटना में शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग चिकित्सकों ने पुलिस प्रशासन से की। जयनगर के सभी चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध का इजहार किया। मंगलवार को सभी चिकित्सक अपने-अपने क्लीनिक को बंद रखने की घोषणा की है। वहीं शहर में प्रतिरोध मार्च निकालने का भी निर्णय लिया गया
फुलपरास स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
फुलपरास, स्थानीय संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल में आयोजित मेगा वसंत कार्निवल के दूसरे दिन जारी सांस्कृतिक समागम का उद्घाटन रविवार पूर्वाह्न प्राईवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद, स्टेट जेनरल सेक्रेट्री तारीक अली, सुपौल जिला के जिला वाईस प्रेसिडेन्ट फैयाज अहमद, स्टेट वाईस प्रेसिडेंट देवानंद झा, स्पोक पर्सन मानव कुमार सिंह एवं अन्य आगत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समवेत रुप से किया. मौके पर संस्थान के सचिव सह निदेशक विजय रंजन, कौशल किशोर, प्रधानाचार्य के. एन ठाकुर एवं अन्य लोग भी उपस्थित थे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों की प्रस्तुति ने दर्शकों को रोमांचित किया. न कहीं कोरियोग्राफर न प्रशिक्षण की कोई अलग व्यवस्था, फिर भी सिद्धहत फनकारों की तरह उनके गीत, गजल, गायन, डांस एवं हिन्दी अंग्रेजी एकांकियों की मनभावन प्रस्तुतियों को देखकर श्रोता कार्यक्रम का आनंद देर शाम तक उठाते रहे. समारोह के उद्घाटन के वक्त अतिथियों ने अपने संबोधन में दूर दराज के इस सीमांचल क्षेत्र में स्तरीय साधन संपन्न इस विद्यालय को इलाके के लिए वरदान बताते हुए कहा कि समाज सेवा का इससे बड़ा कोई काम नहीं हो सकता.
DDC ने की पदाधिकारियों संग बैठक
मधुबनी : समाहरणालय के सभा कक्ष में उपविकास आयुक्त हाकिम सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अनुमंडल के एसडीओ तथा ब्लॉक कॉर्डिनेटर की मासिक बैठक हुई. बैठक में डीडीसी ने सरकारी योजनाये जो पंचायत स्तर पर चल रही है उसकी समीक्षा की. उन्होंने बैठक में उपस्थित सरकारी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को योजनाओं को लेकर कई निर्देश भी दिये. इस बैठक में मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा हुई. इसे समय सीमा के अंदर पूरा करने का सुझाव भी दिया गया. बैठक में मधुबनी, बेनीपट्टी, फुलपरास, जयनगर और झंझारपुर के एसडीओ सहित सभी 21 प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व ब्लॉक कॉर्डिनेटर उपस्थित थे.
जदयू कार्यालय में पुण्यतिथि की तैयारी को लेकर बैठक
मधुबनी : जिला जदयू कार्यालय में संगठन के पदाधिकारियों की बैठक जिला अध्यक्ष अब्दुल कयूम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी 17 फरवरी को स्व. कर्पूरी ठाकुर के पुण्यतिथि के मौके पर जदयू सांसद आर सी पी सिन्हा के आगमन को लेकर तैयारी की समीक्षा की गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 17 फरवरी को नगर परिषद के विवाह भवन में स्व. कर्पूरी ठाकुर जी का पुण्य तिथि मनाया जायेगा. इस मौके पर राज्य स्तरीय कई नेता व विद्यायक गन उपस्थित रहेंगे. पुण्यतिथि समाहरोह को सफल बनाने के लिये आज संगठन के लोगों ने कई सूझाव प्रस्तुत किये. बैठक में डॉ. अमरनाथ झा, नीरज कुमार झा, गुलाब शाह, प्रफुल्ल ठाकुर, अनारो देवी, सीमा मंडल, संगीता ठाकुर सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
रीजनल स्कूल में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
मधुबनी : रीजनल स्कूल के सभागार में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर सरकारी स्कूल की 9वीं तथा 11वीं की छात्र-छात्राओं का निबन्ध प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ. जिला स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता में तीन दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. निबन्ध का विषय स्वास्थ, स्वच्छ्ता, शिक्षा और पोषण में वक्तृत्व “दिव्यांग जनो के लिए विज्ञानं एवं प्रोद्योगिकी” रखा गया था. सभी छात्र-छात्राओं ने उक्त विषय पर अपनी-अपनी समझ के अनुसार निबन्ध लिखकर चयनित जजों के सामने प्रस्तुत किया. इस मौके पर रीजनल सेकेंडरी के विद्वान प्राचार्य राम श्रृंगार पांडेय सहित स्कूल के दर्जनों शिक्षक व अभिभावक गण उपस्थित थे. इस निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आनेवाले छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत भी किया गया.
मधुबनी। जिला मुख्यालय मधुबनी शहर में चार स्थानों को नो-इंट्री जोन के रुप में चिह्नित कर लिया गया है। बाबू साहेब चौक, 13 नंबर रेल गुमटी, जलधारी चौक व चभच्चा चौक को नो-इंट्री प्वाइंट के रुप में चयनित किया गया है। उक्त नो-इंट्री जोन में सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक ट्रकों, भारी वाहनों ट्रैक्टर, पीक-अप वैन व सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने का भी निर्णय लिया गया है। हालांकि उक्त अवधि में नो-इंट्री जोन में इमरजेंसी व अति आवश्यक सेवा हेतु प्रयुक्त वाहन को प्रवेश में छूट देने का भी निर्णय लिया गया है। यह भी निर्णय लिया गया कि नो-इंट्री स्थलों पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। नो-इंट्री प्वाइंट साइनेज पर नो-इंट्री एवं गति सीमा 20 किमी प्रति घंटा दर्ज करने का भी निर्णय लिया गया। यह निर्णय सदर एसडीओ शाहिद परवेज की अध्यक्षता में हुई अनुमंडल सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि निधि चौक से शाहर की ओर आने वाली सभी मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों के लिए औसत गति 20 किमी प्रति घंटा निर्धारित किया जाए। दरभंगा की ओर से आने वाली सभी बसों के लिए जलधारी चौक- रांटी चौक-13 नंबर गुमटी- मालगोदाम रोड़-बस स्टैंड आने का रूट निर्धारित किया गया। राजनगर, जयनगर व रहिका की ओर से आने वाली सभी बसों के लिए चभच्चा मोड़-बाबू साहेब चौक-शंकर चौक-तिलक चौक-बस स्टैंड निर्धारित करने का निर्णय लिया
मदरसा में विषाक्त भोजन खाने से वहां के 25 विद्यार्थी बीमार
मधुबनी। जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के मकिया गांव स्थित जामिया उलूम मोमलीन शायदा आइसालील बनात आवासीय मदरसा में विषाक्त भोजन खाने से वहां के 25 विद्यार्थी बीमार हो गए। गंभीर रूप से बीमार 11 छात्राओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया गया।जबकि 14 छात्राओं का इलाज पीएचसी बेनीपट्टी में चल रहा है। सभी भर्ती बच्चे खतरे से बाहर हैं। सीएस डा. अमरनाथ झा ने बेहतर इलाज करने के आदेश दिए। मिली जानकारी के मुताबिक मकिया के मदरसा में रविवार की रात बच्चियों को चावल, दाल व आलू- गोभी की सब्जी खिलायी गई थी। वहीं रविवार की सुबह नाश्ते में खिचड़ी दी गई थी। सुबह का नाश्ता खाने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। सभी पेट दर्द की शिकायत करने लगे। कई छात्राएं चक्कर के बाद बेहोश होने लगीं। जिससे मदरसा में अफरा तफरी मच गयी। आनन फानन में मदरसा के संचालक व अन्य लोगों के द्वारा इलाज के लिए छात्राओं को पीएचसी बेनीपट्टी लाया गया। जहां गंभीर हालत देखते हुए 11 छात्राओं को सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया गया।
क्लीनिक में तोड़फोड़ किए जाने को आइएमए ने गंभीरता से लिया
जयनगर (मधुबनी), जयनगर में डा. रीता झा की क्लीनिक में तोड़फोड़ किए जाने को आइएमए शाखा जयनगर ने गंभीरता से लिया है। रविवार की देर शाम डा. बृजमोहन यादव की अध्यक्षता में जयनगर के सभी चिकित्सकों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आइएमए शाखा जयनगर के सचिव डा. रत्नेश्वर प्रसाद ¨सह, डा. एपी ¨सह, डा. उमाकान्त झा, डा. रविभूषण प्रसाद, डा. रीता झा, डा. महेश संथालिया डा. मनोहर जायसवाल, डा. मुकेश महासेठ, डा. अशोक मरीक, डा. रवि गुप्ता, डा. त्रिपुरारी प्रसाद, डा. अणु सिन्हा, डा. रविभूषण प्रसाद समेत अन्य चिकित्सक उपस्थित थे। तोड़फोड़ की घटना में शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग चिकित्सकों ने पुलिस प्रशासन से की। जयनगर के सभी चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध का इजहार किया। मंगलवार को सभी चिकित्सक अपने-अपने क्लीनिक को बंद रखने की घोषणा की है। वहीं शहर में प्रतिरोध मार्च निकालने का भी निर्णय लिया गया
फुलपरास स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
फुलपरास, स्थानीय संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल में आयोजित मेगा वसंत कार्निवल के दूसरे दिन जारी सांस्कृतिक समागम का उद्घाटन रविवार पूर्वाह्न प्राईवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद, स्टेट जेनरल सेक्रेट्री तारीक अली, सुपौल जिला के जिला वाईस प्रेसिडेन्ट फैयाज अहमद, स्टेट वाईस प्रेसिडेंट देवानंद झा, स्पोक पर्सन मानव कुमार सिंह एवं अन्य आगत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समवेत रुप से किया. मौके पर संस्थान के सचिव सह निदेशक विजय रंजन, कौशल किशोर, प्रधानाचार्य के. एन ठाकुर एवं अन्य लोग भी उपस्थित थे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों की प्रस्तुति ने दर्शकों को रोमांचित किया. न कहीं कोरियोग्राफर न प्रशिक्षण की कोई अलग व्यवस्था, फिर भी सिद्धहत फनकारों की तरह उनके गीत, गजल, गायन, डांस एवं हिन्दी अंग्रेजी एकांकियों की मनभावन प्रस्तुतियों को देखकर श्रोता कार्यक्रम का आनंद देर शाम तक उठाते रहे. समारोह के उद्घाटन के वक्त अतिथियों ने अपने संबोधन में दूर दराज के इस सीमांचल क्षेत्र में स्तरीय साधन संपन्न इस विद्यालय को इलाके के लिए वरदान बताते हुए कहा कि समाज सेवा का इससे बड़ा कोई काम नहीं हो सकता.
DDC ने की पदाधिकारियों संग बैठक
मधुबनी : समाहरणालय के सभा कक्ष में उपविकास आयुक्त हाकिम सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अनुमंडल के एसडीओ तथा ब्लॉक कॉर्डिनेटर की मासिक बैठक हुई. बैठक में डीडीसी ने सरकारी योजनाये जो पंचायत स्तर पर चल रही है उसकी समीक्षा की. उन्होंने बैठक में उपस्थित सरकारी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को योजनाओं को लेकर कई निर्देश भी दिये. इस बैठक में मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा हुई. इसे समय सीमा के अंदर पूरा करने का सुझाव भी दिया गया. बैठक में मधुबनी, बेनीपट्टी, फुलपरास, जयनगर और झंझारपुर के एसडीओ सहित सभी 21 प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व ब्लॉक कॉर्डिनेटर उपस्थित थे.
जदयू कार्यालय में पुण्यतिथि की तैयारी को लेकर बैठक
मधुबनी : जिला जदयू कार्यालय में संगठन के पदाधिकारियों की बैठक जिला अध्यक्ष अब्दुल कयूम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी 17 फरवरी को स्व. कर्पूरी ठाकुर के पुण्यतिथि के मौके पर जदयू सांसद आर सी पी सिन्हा के आगमन को लेकर तैयारी की समीक्षा की गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 17 फरवरी को नगर परिषद के विवाह भवन में स्व. कर्पूरी ठाकुर जी का पुण्य तिथि मनाया जायेगा. इस मौके पर राज्य स्तरीय कई नेता व विद्यायक गन उपस्थित रहेंगे. पुण्यतिथि समाहरोह को सफल बनाने के लिये आज संगठन के लोगों ने कई सूझाव प्रस्तुत किये. बैठक में डॉ. अमरनाथ झा, नीरज कुमार झा, गुलाब शाह, प्रफुल्ल ठाकुर, अनारो देवी, सीमा मंडल, संगीता ठाकुर सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
रीजनल स्कूल में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
मधुबनी : रीजनल स्कूल के सभागार में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर सरकारी स्कूल की 9वीं तथा 11वीं की छात्र-छात्राओं का निबन्ध प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ. जिला स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता में तीन दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. निबन्ध का विषय स्वास्थ, स्वच्छ्ता, शिक्षा और पोषण में वक्तृत्व “दिव्यांग जनो के लिए विज्ञानं एवं प्रोद्योगिकी” रखा गया था. सभी छात्र-छात्राओं ने उक्त विषय पर अपनी-अपनी समझ के अनुसार निबन्ध लिखकर चयनित जजों के सामने प्रस्तुत किया. इस मौके पर रीजनल सेकेंडरी के विद्वान प्राचार्य राम श्रृंगार पांडेय सहित स्कूल के दर्जनों शिक्षक व अभिभावक गण उपस्थित थे. इस निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आनेवाले छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत भी किया गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें