आस्ट्रेलिया ने अभी नहीं ढूंढी विराट की ‘काट’: लेहमैन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017

आस्ट्रेलिया ने अभी नहीं ढूंढी विराट की ‘काट’: लेहमैन

no-plan-for-virat-lehmain
सिडनी, 07 फरवरी, भारत दौरे के लिये उत्साहित आस्ट्रेलियाई टीम के कोच डैरेन लेहमैन ने कहा है कि उनके खिलाड़ियों ने अब तक विराट कोहली से पार पाने का तरीका नहीं ढूंढा है और इस दिशा में काफी मेहनत किये जाने की जरूरत है। लेहमैन ने कहा कि आस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ सीरीज में स्टार बल्लेबाज विराट की काट खोजने के साथ ही अच्छी गेंदबाजी और थोड़े से भाग्य की भी जरूरत होगी। इंग्लैंड के खिलाफ मैन आफ द सीरीज रहे विराट ने मेहमान टीम के गेंदबाजों के लिये सबसे अधिक चुनौती रखी थी और 109.16 के औसत से 655 रन बनाये थे। उनके नेतृत्व में भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-0 से जीती थी। 28 साल के विराट फिलहाल भारतीय टीम के लिये तीनों प्रारूपों में कप्तानी कर रहे हैं और वर्ष 2004 के बाद भारत की जमीन पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने की उम्मीद कर रही आस्ट्रेलियाई टीम के लिये सबसे बड़ी चुनौती माने जा रहे हैं। दोनों टीमों के बीच चार टेस्टों की सीरीज का पहला मैच पुणे में 23 फरवरी को खेला जाएगा। विराट ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 मैचों में 60.76 के औसत से 15 शतक लगाये हैं। पूर्व टेस्ट बल्लेबाज लेहमैन ने कहा कि वह पिछले काफी समय से विराट के वीडियो देख रहे हैं और अब तक समझ नहीं पाए हैं कि उनसे कैसे निबटा जाना है। 


आस्ट्रेलियाई टीम के कोच लेहमैन ने कहा“ हमारी टीम के लिये जरूरी होगा कि हम अच्छी गेंदबाजी करें और साथ ही हमें भारत में जीतने के लिये भाग्य की भी जरूरत होगी। हमें भारत में काफी योजनाबद्ध तरीके से खेलना होगा। इस बात पर ध्यान लगाना होगा कि विकेट किस प्रकार की है और उस पर क्या हो सकता है।” उन्होंने कहा“ मैच में अंतत: हमारे लिये अच्छी गेंदबाजी ही सबसे अधिक कारगर साबित होने वाली है और यही हमारे स्पिनरों और तेज गेंदबाजों के लिये जरूरी है। हमें विपक्षी टीम के आक्रमण को ध्वस्त करने के साथ यह सुनिश्चित करना होगा कि हम सही दिशा में खेलें।” माइकल क्लार्क की कप्तानी वाली आस्ट्रेलियाई टीम को वर्ष 2013 में अपने आखिरी दौरे में 0-4 की एकतरफा हार झेलनी पड़ी थी। इस दौरान तत्कालीन कोच मिकी आर्थर ने अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में चार खिलाड़ियों को स्वदेश भेज दिया था। इससे आस्ट्रेलियाई टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी हर विभाग में निराशाजनक प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था। हालांकि चार वर्ष बाद भारत आ रही कंगारू टीम के कोच लेहमैन का मानना है कि स्टीवन स्मिथ के नेतृत्व में अब टीम में काफी बदलाव आया है और उसके पास ऐसे गेंदबाज हैं जो विराट की टीम के खिलाफ 20 विकेट निकाल सकते हैं। उन्होंने कहा“ हमारी टीम में एेसे स्पिनर और तेज गेंदबाज हैं जो रिवर्स स्विंग में माहिर हैं और 20 विकेट भी निकाल सकते हैं। हमें लेकिन बोर्ड पर अधिक रन जोड़ने होंगे ताकि गेंदबाजों के लिये काम आसान हो जाए।” 

लेहमैन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके बल्लेबाज 2004 में क्लार्क और डेमियन मार्टिन की तरह प्रदर्शन करेंगे अौर हर मैच में कम से कम एक खिलाड़ी ऐसा जरूर होगा जो टीम के लिये खड़ा होेगा। मार्टिन और क्लार्क ने इस दौरान सीरीज में टेस्ट पदार्पण किया था और एक साथ 800 से अधिक रन जोड़े। इसके अलावा टीम के गेंदबाजों में तब तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा और जेसन गिलेस्पी तथा स्पिनर शेन वार्न शामिल थे। उन्होंने कहा“ हमारी आस्ट्रेलियाई टीम में सबसे अच्छी बात पिछले समय में यही रही है कि उसके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उभरकर सामने आये हैं। मैथ्यू हेडन और मार्टिन जैसे खिलाड़ी ऐसे ही सामने निकलकर आये और दौरे में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया।” कोच ने कहा“ हम उम्मीद करते हैं कि भारत के खिलाफ आगामी सीरीज में कोई मार्टिन या हेडन के जैसा खिलाड़ी हमारी टीम को मिल सके। यदि हम ऐसा कर सके तो निश्चित ही हम भारत के खिलाफ बड़े स्कोर बना सकेंगे।” 

कोई टिप्पणी नहीं: