येलहंका (बेंगलुरु) 14 फरवरी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पाकिस्तानी सेना द्वारा नियंत्रण रेखा पर शांति बनाये रखने पर सावधानी भरी प्रतिक्रिया देते हुए आज कहा कि अगर जनरल जावेद बाजवा अपनी सेना को संयम में रखने में कामयाब हो रहे हैं तो इसका स्वागत है लेकिन भारत की रक्षा तैयारियां बदस्तूर जारी हैं । श्री पर्रिकर ने यहां एरो इंडिया 2017 के उद्घाटन के बाद संवाददाता सम्मेलन में सवालों के जवाब में कहा कि जनरल कमर जावेद बाजवा यदि अपनी सेना को संयम में रखने में सफल रहते हैं तो यह अच्छा है क्योंकि भारत भी पड़ोसी देश के साथ अच्छे संबंध चाहता है । इसके साथ ही उन्होंने कहा,“ सीमा पर शांति का मतलब यह नहीं है कि हम तैयारी न करें हमारी तैयारी जारी है लेकिन वह हमले केे लिए नहीं है। चीन द्वारा भारतीय सीमा के निकट अत्याधुनिक मिसाइलों की तैनाती के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भारत के हितों पर जहां भी संकट आयेगा, उससे सख्ती से निपटने के सभी कदम उठाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश के साथ अच्छे संबंध रहेंगे तो दोनों प्रगति करेंगे लेकिन इसके लिए पड़ोसी को भी यह बात समझनी होगी । उनसे यह पूछा गया था कि पाकिस्तान में नये सेना प्रमुख की नियुक्ति के बाद से सीमा पर शांति है तो क्या भारत पड़ोसी देश फिर से नापाक हरकत करने का मौका दे रहा है। रूस के साथ पांचवीं पीढी के लडाकू विमान खरीदे जाने से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे जुड़े कुछ सवालों का अभी समाधान नहीं हुआ है। इन सवालों का समाधान करने के लिए एक टीम का गठन किया गया है और संभावना है कि एक महीने में इन मुद्दों का समाधान कर लिया जायेगा।
मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017
पर्रिकर की पाकिस्तान ,चीन को नसीहत खुशहाली चाहिए तो अमन जरूरी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें