येलहंका, बेंगलुरू 14 फरवरी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने रक्षा क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया’को बढ़ावा देने तथा युवा प्रतिभाओं को आकर्षित करने के लिए एक आविष्कार कोष की स्थापना की घोषणा की है। श्री पर्रिकर ने आज यहां नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू की मौजूदगी में 11 वीं एरो इंडिया प्रदर्शनी का उदघाटन करते हुए कहा कि मोदी सरकार रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया को बढावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए एक आविष्कार कोष का गठन कर रही है और इसके लिए राशि जुटाने की जिम्मेदारी रक्षा क्षेत्र के प्रमुख उपक्रमोंं हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड एचएएल और भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड को सौंपी गयी है। उन्होंने कहा कि यह कोष विशेष रूप से स्टार्ट अप परियोजनाओं के लिए गठित किया जा रहा है। हालाकि उन्होंने अभी इस कोष के लिए निर्धारित राशि का उल्लेख नहीं किया। उन्होंने कहा कि सरकारी कंपनियों को निजी क्षेत्र के साथ भागीदारी के तहत परियोजनाओंं पर काम करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जायेगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार ने रक्षा क्षेत्र में निजी क्षेत्र की भागीदारी बढाने के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति में बदलाव के साथ-साथ कई अन्य पहल की हैं। इसके अलावा कई और कदम भी उठाये जा रहे हैं जिससे कि रक्षा क्षेत्र में स्वदेशीकरण को अधिक से अधिक से बढ़ावा दिया जा सके।
मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017
पर्रिकर ने की रक्षा क्षेत्र के लिए आविष्कार कोष की घोषणा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें