नयी दिल्ली 09 फरवरी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने अपने अमेरिकी समकक्ष जिम मैट्टिस से अपनी पहली टेलीफोन बातचीत में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग में जबरदस्त प्रगति की प्रतिबद्धता जाहिर की।
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि दोनों रक्षा मंत्रियों ने कल हुई इस बातचीत में भारत-अमेरिका संबंध के सामरिक महत्व और वैश्विक शांति एवं सुरक्षा कायम करने में भारत की भूमिका पर जोर दिया। सूत्रों ने कहा “श्री मैट्टिस और श्री पर्रिकर ने रक्षा प्रौद्याेगिकी एवं व्यापार पहल को बढावा देने के लिए महत्वपूर्ण रक्षा प्रयासों की गति बनाये रखने की प्रतिबद्धता जतायी। श्री डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद भारत और अमेरिका के नेताओं के बीच फोन पर यह दूसरी बार बात हुई है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जनवरी को श्री ट्रंप से टेलीफोन पर बातचीत की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें