पनीरसेल्वम ने शशिकला के ‘द्रमुक की साजिश’ संबंधी आरोप को खारिज किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 फ़रवरी 2017

पनीरसेल्वम ने शशिकला के ‘द्रमुक की साजिश’ संबंधी आरोप को खारिज किया

pnir-selvan-refuse-shashikala-blame
चेन्नई, आठ फरवरी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने आज अन्नाद्रमुक की महासचिव शशिकला के इस आरोप को खारिज कर दिया कि पार्टी नेतृत्व के खिलाफ उनकी :पनीरसेल्वम की: बगावत के पीछे द्रमुक का हाथ है। उन्होंने कहा कि शशिकला के पास उन्हें कोषाध्यक्ष पद से हटाने का कोई अधिकार नहीं है। पनीरसेल्वम ने कल रात की अचानक बगावत के बाद तमिल टीवी चैनलों से कहा, ‘‘उनसे उनके इस आरोप का आधार पूछा जाना चाहिए। मेरा संबंध द्रमुक के साथ कभी मैत्रीपूर्ण नहीं रहा। इतिहास देखा जाए तो यह बात स्पष्ट हो जाएगी।’’ इस राजनीतिक घटनाक्रम के सामने आने के बाद से पनीरसेल्वम के ग्रीनवेज़ रोड स्थित आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दर्जनों समर्थकों ने इलाके में जुटना शुरू कर दिया है। इस बीच, अन्नाद्रमुक के विधायक पनीरसेल्वम की बगावत के बाद पैदा हुई स्थिति पर चर्चा करने के लिए पार्टी मुख्यालय पर बैठक कर रहे हैं। पनीरसेल्वम ने कहा, ‘‘मेरे और द्रमुक के बीच कोई रिश्ता नहीं है। यह इंसानी आदत है कि यदि कोई आपको देखकर मुस्कुराए तो आप भी मुस्कुरा देते हैं। जानवरों और इंसानों में यही अंतर है।’’ वह दरअसल शशिकला के कल रात के बयान के संदर्भ में बात कर रहे थे। शशिकला ने हालिया सत्र में पनीरसेल्वम और विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं द्रमुक के कार्यवाहक अध्यक्ष एम के स्टालिन के बीच मुस्कुराहटों के आदान-प्रदान की ओर इशारा किया था।

कोई टिप्पणी नहीं: