नयी दिल्ली 09 फरवरी, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी कल राष्ट्रपति संपदा में सौर ऊर्जा परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार श्री मुखर्जी कल प्रेजिडेंट एस्टेट में सौर ऊर्जा परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे जिससे 670 किलोवाट सौर ऊर्जा सृजन राष्ट्रपति संपदा में सात भवनों की छतों पर लगाये गये सौर पैनलों से होगा। आशा है कि इस परियोजना से प्रति वर्ष लगभग 80 लाख रूपये की बिजली की बचत होगी। सौर ऊर्जा से कार्बन में कमी आएगी और प्रेजिडेंट एस्टेट ऊर्जा सक्षम होगा।
उद्घाटन समारोह के हिस्से के रूप में टाटा पॉवर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल), ग्रामीण विद्युतीकरण निगम, हरित रोजगार क्षेत्र, कौशल परिषद, ऊर्जा सक्षमता ब्यूरो, सेन्ट्रल इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड तथा एनर्जी इफिशियेन्सी सर्विसेज लिमिटेड के सहयोग से ऊर्जा संरक्षण तथा हरित ऊर्जा के विभिन्न पहलुओं को दिखाने वाली प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है।
इस अवसर पर चित्रकला तथा साइंस मॉडल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ ऊर्जा सक्षमता/सौर विद्युत विषय पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किया जाएगा तथा विद्यार्थियों के लिए हरित ऊर्जा पर क्वीज और गेम्स आयोजित किये जाएंगे। इस अवसर पर डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय की 11वीं और 12वीं कक्षा की लड़कियों के लिए टीपीडीडीएल द्वारा जीवन कौशल प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की भी शुरूआत की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें