सीतापुर 06 फ़रवरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज दावा किया कि उनकी सरकार ने पिछले विधानसभा चुनाव मे किये गये सभी वादो काे संजीदगी से निभाया है। सिधौली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा “ वर्ष 2012 में हमने अपने घोषणापत्र में जो जो वादे जनता से किये थे। उनमें से लगभग सभी वादों को पूरा किया गया हैे। समाजवादियों ने प्रदेश में तेज़ी से विकास किया है| 52 जिलों को फोर लेन से जोड़ने का काम तेज़ी से चल रहा है| एक्सप्रेस वे का निर्माण हो रहा है| प्रदेश सरकार सभी समुदायों को साथ में लेकर सबका विकास कर रही है| समाजवादी पार्टी (सपा) विकास के प्रदेश में विकास के बूते पर चुनाव लड़ रही है। ” उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन से इस चुनाव में कम से कम 300 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिये कमर कस चुका है। सूबे में एक बार फिर समाजवादी सरकार बनने जा रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा “ बताओ क्या अच्छे दिन आये हैं। अच्छे दिन लाने वालों ने सभी को बैंक की कतार में लगा दिया| बैंक की कतारों में लोग मर गये| भाजपा बताए कि कितना काला धन जमा हुआ।” बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बारे में उन्होने कहा, “ जो हाथी खड़े थे वो बैठे नहीं हैं और जो बैठे थे वो खड़े नहीं हैं| बसपा जनता के पैसे से स्मारक बनवाती है, हम मेट्रो बनवाते हैं। विकास के लिए समाजवादी हमेशा प्रतिबद्ध रहे हैं। हमने कन्या विद्या धन, लैपटॉप वितरण और समाजवादी पेंशन के साथ-साथ विकास के तमाम कार्य किये हैं” उन्होंने सपा विधायक मनीष रावत को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। अपने बीस मिनट के भाषण में उन्होंने सपा सरकार बनाने के लिए सपा-कांग्रेस गठबंधन को वोट देने की अपील की।
मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017
चुनावी घोषणापत्र के सभी वादों को निभाया : अखिलेश
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें