बढ़ाए गए होल्डिंग टैक्स के विरुद्ध नगर परिषद् क्षेत्रान्तर्गत नागरिकों ने किया विरोध - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 13 फ़रवरी 2017

बढ़ाए गए होल्डिंग टैक्स के विरुद्ध नगर परिषद् क्षेत्रान्तर्गत नागरिकों ने किया विरोध

  • पूर्व विधायक कमलाकांत प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में दिन शुक्रवार को पगला बाबा मंदिर परिसर मंें  शहर के नागरिकों की एक अत्यावश्यक बैठक संपन्न हुई

protest-for-holding-tax-dumka
अमरेन्द्र सुमन (दुमका), सरकार द्वारा नगर पालिका होल्डिंग टैक्स में अप्रत्याशित रुप से वृद्धि के विरोध में पूर्व विधायक कमलाकांत प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में दिन शुक्रवार को पगला बाबा मंदिर परिसर मंें शहर के नागरिकों की एक अत्यावश्यक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में नगर परिषद् अध्यक्षा अमिता रक्षित, रामजी साह, पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका, दुमका रामेश्वर प्रसाद सिंह, धीरेन दास, सुनील कुमार झा, जुलकर नैन, प्रभात कुमार, मो0 सलीम, राजेन्द्र कुमार, ए0 एन0 मिश्रा, गोपाल चन्द्र यादव, राधेश्याम वर्मा, विजय कुमार सोनी, गया प्रसाद साह, मनोज घोष, पाउल मरांडी, रघुवंश चैबे, जगरनाथ मांझी, सहदेव पंडित, श्यामल कुमार घोष, प्रेमजीत लाल, प्रदीप कुमार दारुका, शिवपूजन सिंह, प्रेम केशरी, बसंत कुमार डे, सुमंगल ओझा इत्यादि उपस्थित थे। इस बैठक मंे कुल 8 प्रस्ताव पारित किये गए। सरकार द्वारा नगर परिषद् क्षेत्रान्तग्रत जहाँ एक ओर आलोचना की गई वहीं सरकार पर यह आरोप लगाया गया कि नगर परिषद् (बोर्ड) के अधिकारों का अतिक्रमण किया गया। वक्ताओं ने कहा कि नगर परिषद् (बोर्ड) को ही होल्डिंग टैक्स में वृद्धि करने का अधिकार प्राप्त है, जो एक सीमा तक निर्धारित है। वक्ताओं ने यह भी कहा कि नगर परिषद् अपने आप में एक स्वायत संस्था है। इसके सदस्य नागरिकों के मतदान के आधार पर ही निर्वाचित होते हैं। संविधान में बोर्ड का निर्णय ही अंतिम होता है। नगर परिषद् के निर्णय को सरकार सुपरसिट कर रही है। इन दिनों एनजीओ के माध्यम से होल्डिंग टैक्स में बढ़ोत्तरी संबंधी आवेदन तय समय सीमा के अन्दर नहीं भरने पर जुर्माना वसूलने की धमकी भी दी जा रही है जो अव्यवहारिक तो है ही, नागरिकों को भयभीत कर सरकार अपना स्वार्थ सेंकना चाहती है। बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक सरकार नगर परिषद् क्षेत्रान्तर्गत नागरिकों के लिये नगर पालिका बढ़ोत्तरी होल्डिंग टैक्स वापस नहीं लेती तब तक सरकार के विरुद्ध आम नागरिकों का असंतोष बढ़ता ही जाऐगा तथा बढ़ाई गए होल्डिंग टैक्स के विरुद्ध आम आदमी आंदोलनरत रहेगंे। होल्डिंग टैक्स में बढ़ोत्तरी के विरुद्ध डीसी दुमका से मिलकर सदस्यगणों के हस्ताक्षरित पत्र को सौंपा जाऐगा इसके लिये पूर्व विधायक कमलाकांत प्रसाद सिन्हा को अधिकृत किया गया है। 


पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष उत्सव’ का समर्पण दिवस
भारतीय जनता पार्टी जिला दुमका द्वारा प्रदेश के निर्देशानुसार 11 फरवरी 2017 दिन शनिवार के पूर्वा0 11 बजे दिन में स्थान अग्रसेन भवन दुमका में ’पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष उत्सव’ का समर्पण दिवस मनाया जायेगा।  कार्यक्रम में कल्याण मंत्री डॉ लूईस मरांडी तथा समर्पण दिवस कार्यक्रम के प्रभारी झारखण्ड सरकार के श्रममंत्री राज पलिवार व पुर्व सांसद अभयकांत प्रसाद मुख्य रूप से उपस्तिथ होंगे। इस कार्यक्रम में दुमका जिला के सभी भाजपा पदाधिकारी, सभी मंच मोर्चा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ता गण उपस्तिथ रहेगें। भाजपा दुमका जिलाध्यक्ष निवास मंडल ने अधिक  से अधिक लोगों से कार्यक्रम में भाग लेकर भाजपा की मजबूती बनाने का आहवान किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: