प्रतियोगिता परीक्षाओं की विश्वसनीयता पर ही लगा प्रश्न चिन्ह : सुशील कुमार मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017

प्रतियोगिता परीक्षाओं की विश्वसनीयता पर ही लगा प्रश्न चिन्ह : सुशील कुमार मोदी

question-on-compititive-examination-sushil-modi
पटना 06 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) ने आज कहा कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की परीक्षा में लगातार दूसरी बार प्रश्न पत्र लीक होने से राज्य में प्रतियोगिता परीक्षाओं की विश्वसनीयता पर ही प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है। भाजपा विधान मंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां कहा कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉपर घोटाले के भंडाफोड़ होने और उससे पहले मैट्रिक की परीक्षा में खुलेआम हुई नकल की घटना से बिहार जहां देश में शर्मसार हुआ वहीं अब नौकरी के लिए आयोजित परीक्षाओं पर से भी परीक्षार्थियों का भरोसा समाप्त हो गया है। मकरसंक्रांति के दौरान हुए नौका हादसे की तरह इस मामले को भी जांच के बहाने दबाने की जुगत में लगी राज्य सरकार अविलम्ब परीक्षा रद्द कर दुबारा आयोजित करे ताकि लाखों छात्रों के भविष्य को बचाया जा सके। श्री मोदी ने कहा कि दरअसल महागठबंधन की सरकार में हर स्तर की परीक्षाओं की विश्वसनीयता संकट में पड़ गई है। टॉपर घोटाले एवं कनीय अभियंता भर्ती घोटाले की तरह ही बीएसएससी की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले को भी पहले सरकार द्वारा स्वीकार नहीं करना फिर मीडिया में प्रकाशित-प्रसारित खबरों के दबाव में जांच का आदेश देना प्रश्न पत्र लीक कराने के गोरखधंधे में लगे गिरोह को बचाने की कवायद है । उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र लीक करने के मामले में नवादा और पटना जिले के साथ ही अन्य जगहों से 30 से ज्यादा घंधेबाज गिरफ्तार किये जा चुके हैं। भाजपा विधान मंडल दल के नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बतायें कि 20 दिन से ज्यादा होने के बावजूद मकरसंक्रांति के मौके पर हुए हादसे की जांच रिपोर्ट जो दो दिन में आ सकती थी आज तक क्यों नहीं सार्वजनिक हो सकी है । टॉपर घोटाले को भी राज्य सरकार ने तब तक स्वीकार नहीं किया जब तक मीडिया ने टॉपर छात्रा का इंटरव्यू प्रकाशित कर सच्चाई को उजागर नहीं कर दिया । उन्होंने कहा कि बीएसएससी प्रश्न पत्र लीक मामले को राज्य सरकार जांच के नाम पर टालने के बजाय परीक्षा रद्द कर दुबारा आयोजित करे। 

कोई टिप्पणी नहीं: