बीएसएससी प्रश्नपत्र लीक कांड में छह जालसाज गिरफ्तार,महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 9 फ़रवरी 2017

बीएसएससी प्रश्नपत्र लीक कांड में छह जालसाज गिरफ्तार,महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद


पटना 09 फरवरी, बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) प्रश्नपत्र लीक कांड में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आज एक निजी स्कूल के निदेशक समेत छह जालसाजों को गिरफ्तार कर परीक्षा में गड़बड़ी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किया है ।

बीएसएससी प्रश्नपत्र लीक कांड का मामला उजागर होने के बाद एसआईटी जांच की जिम्मेवारी संभाल रहे पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस मामले में छानबीन के बाद अहम तथ्य के आधार पर राजधानी के अलग-अलग ठिकानों से छह लोगों की गिरफ्तारी की गयी है । गिरफ्तार जालसाजों के ठिकाने से परीक्षा में हुई गड़बड़ी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किया है ।

श्री महाराज ने कहा कि राजधानी के राजीवनगर स्थित एक निजी स्कूल के निदेशक रामाशीष सिंह ,इसी स्कूल के प्रबंधक रामसुमेर सिंह , परीक्षा के लिए बनाये गये केन्द्राधीक्षक रामेश्वर कुमार , नीतीन कुमार ,आलोक रंजन और कौशल किशोर को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार जालसाजों के पास से मोबाईल फोन और कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी जप्त किया गया है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब तक की छानबीन और मोबाईल के सीडीआर से कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं । इस गिरोह के लोग परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थियों से अग्रिम राशि के रूप में 20-20 हजार रूपये लेते थे और चयन होने के बाद छह से सात लाख रूपये लेने का एकरारनामा भी करते थे । परीक्षा से एक घंटा पूर्व अभ्यर्थियों को वाट्सप के माध्यम से प्रश्नपत्र का उत्तर उपलब्ध कराया जाता था । 

श्री महाराज ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई अभ्यर्थियेां के मूल अंक पत्र ,मोबाइल नम्बर और कुछ प्रवेश पत्र भी जालसाजों के ठिकानों से बरामद किया गया है । आयोग की ओर से प्रथम दो चरणों में आयोजित इंटर स्तरीय परीक्षा में इस बार लगभग नौ लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे । उन्होंने कहा कि इस गिरोह में कुछ निजी इंस्टीच्यूट के संचालक भी शामिल हैं जिनकी तलाश की जा रही है । 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब तक 200 अभ्यर्थियों का मोबाईल नम्बर इन जालसाजों के पास से मिला है जिसकी छानबीन की जा रही है । इससे इंकार नहीं किया जा सकता कि इन्ही अभ्यर्थियों के मोबाईल पर जालसाज प्रश्नों का उत्तर परीक्षा के दौरान उपलब्ध कराते थे । उन्होंने कहा कि कुछ मोबाईल में इसका प्रमाण भी मिला है । इसी तरह कई मोबाईल के सिमकार्ड भी बरामद किया गया है जिसकी जांच की जा रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं: