श्रीनगर 10 फरवरी, संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू को फांसी दिए जाने की चौथी वर्षगांठ के माैके पर विरोधस्वरूप अलगाववादियोें की ओर से कल की एक दिन की हड़ताल के बाद आज सुबह कश्मीर में रेल सेवा शुरू कर दी गई। अफजल गुरू को नौ फरवरी 2013 को फांसी देने के बाद तिहाड़ जेल में दफना दिया गया था।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कश्मीर घाटी में सभी रूटों पर रेल सेवा शुरू कर दी गई है। उत्तर कश्मीर के श्रीनगर-बड़गाम-बारामुला में रेल सेवा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चलेगी। इसी तरह बड़गाम-श्रीनगर-अनंतनाग और दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड़ से जम्मु से बनिहाल तक रेल सेवा जारी रहेगी।
पुलिस और प्रशासन ने हड़ताल के दौरान हिंसक घटनाओं के मद्देनजर रेल सेवा काे स्थगित करने की रेलवे को सलाह दी थी। इस वर्ष जनवरी में भी खराब मौसम के चलते कईं बार रेल सेवा को स्थगित किया गया। कश्मीर घाटी में अलगाववादियों के विरोध प्रदर्शन के चलते रेल विभाग को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें