तीन दिन में होगा पेयजल संबंधी समस्याओं का समाधान, प्रत्येक जनपद में होगा पेयजल शिकायत रजिस्टर टीएल बैठक आयोजित
रायसेन 07 फरवरी 2017, वर्तमान में पेयजल की उपलब्धता और आगामी माहों में पेयजल की मांग एवं समस्याओं के निराकरण के निर्देश कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में पीएचई विभाग के अधिकारियों को दिए। श्रीमती वालिम्बे ने सभी जनपदों में पेयजल संबंधी शिकायत रजिस्टर रखने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने पेयजल संबंधी शिकायतें प्राप्त होते ही तीन दिन के भीतर निराकरण के निर्देश दिए हैं। लंबित पत्रां की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे ने जिले के सभी अधिकारियों को कहा है कि सी.एम. हेल्पलाइन और जनसुनवाई के प्रकरणों में तुरंत प्रभावी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सी.एम. हेल्पलाइन के एल-1, एल-2 स्तर पर लंबित प्रकरणों की रोजाना मानीटरिंग करें और आवेदक को प्रकरण के निराकरण की स्थिति से अवगत करायें। उन्होंने कहा कि समाधानकारक प्रकरण में समाधान समय पर नहीं किए जाने पर संबंधित अधिकारी को जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने उद्यानिकी एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करते समय इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए कि सभी विकासखण्डों के किसानों को प्रशिक्षण प्राप्त हो सके। कलेक्टर श्रीमती वालिम्बे ने उद्यान विभाग के अधिकारी को नर्मदा तट के किसानों से पौधरोपण के लिए वचन पत्र लेने की कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती वालिम्बे ने गेहूॅ उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने तथा उपार्जन के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश खाद्य एवं सहकारिता अधिकारियों को दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को विभागाध्यक्ष द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित बैठक में जाने से पहले सूचना देने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री स्वरोचिष सोमवंशी सहित अनेक विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें