फैसला आने के मद्देनजर तमिलनाडु में सुरक्षा पुख्ता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017

फैसला आने के मद्देनजर तमिलनाडु में सुरक्षा पुख्ता

sc-verdict-ops-deepa-camp-ecstatic-police-moves-into-resort-to-secure-sasikala
चेन्नई, 14 फरवरी, उच्चतम न्यायालय द्वारा आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम् (अन्ना द्रमुक) महासचिव वी के शशिकला को दाेषी करार दिये जाने के मद्देनजर तमिलनाडु में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले को पलटते हुए सुश्री शशिकला एवं अन्य को दोषी ठहराया। न्यायालय ने अन्ना द्रमुक की महासचिव शशिकला काे तत्काल आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चेन्नई में 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं। ईस्ट कोस्ट रोड स्थित कूवाथुर रिजॉर्ट के आसपास भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है जहां सुश्री शशिकला उन्हें समर्थन दे रहे 119 विधायकों के साथ रह रही थीं। कूवाथुर में 2500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। रिजॉर्ट के पास बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी भी उपस्थित हैं। सुश्री शशिकला के पोज गार्डेन और कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के ग्रीनवेज रोड स्थित निवास पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। राज्य के अन्य महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी है। पुलिस ने किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एहतियातन कल 500 अपराधियाें को गिरफ्तार किया।

कोई टिप्पणी नहीं: