चेन्नई, 14 फरवरी, उच्चतम न्यायालय द्वारा आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम् (अन्ना द्रमुक) महासचिव वी के शशिकला को दाेषी करार दिये जाने के मद्देनजर तमिलनाडु में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले को पलटते हुए सुश्री शशिकला एवं अन्य को दोषी ठहराया। न्यायालय ने अन्ना द्रमुक की महासचिव शशिकला काे तत्काल आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चेन्नई में 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं। ईस्ट कोस्ट रोड स्थित कूवाथुर रिजॉर्ट के आसपास भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है जहां सुश्री शशिकला उन्हें समर्थन दे रहे 119 विधायकों के साथ रह रही थीं। कूवाथुर में 2500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। रिजॉर्ट के पास बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी भी उपस्थित हैं। सुश्री शशिकला के पोज गार्डेन और कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के ग्रीनवेज रोड स्थित निवास पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। राज्य के अन्य महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी है। पुलिस ने किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एहतियातन कल 500 अपराधियाें को गिरफ्तार किया।
मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017
फैसला आने के मद्देनजर तमिलनाडु में सुरक्षा पुख्ता
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें