फोटो वायरल होने के मामले में पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को जमानत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017

फोटो वायरल होने के मामले में पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को जमानत

सीवान 07 फरवरी, बिहार में सीवान जिले की मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने कारा में बंद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की जेल से सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने के मामले में आज जमानत दे दी। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद कुमार की अदालत ने यहां मामले में दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को जमानत दे दी। हालांकि जमानत मिलने के बावजूद पूर्व सांसद अभी जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे क्योंकि कई अन्य मामलों में वह दोषी करार दिये जा चुके हैं। इससे पहले सांसद की पेशी को लेकर सुबह से ही न्यायालय परिसर में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। जेल से लेकर अदालत परिसर तक पुलिस बल की तैनाती की गई थी। उल्लेखनीय है कि 14 जनवरी को पूर्व सांसद के नए लुक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। मामले में जिलाधिकारी के आदेश पर जेल अधीक्षक ने मुफस्सिल थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी।

कोई टिप्पणी नहीं: