मुंबई 7 फरवरी, शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने आज संकेत दिया कि उनकी पार्टी निकट भविष्य में सरकार से समर्थन वापस लेने के लिए निर्णय ले सकती है। गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के साथ मातोश्री में संवाददाताओं को संयुक्त बयान देते हुए श्री ठाकरे ने एक प्रश्न के जवाब मे कहा कि सरकार “नोटिस अवधि” में चल रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पाटी के नेतृत्व वाली सरकार से निकट भविष्य में समर्थन वापस लेने पर निणर्य लिया जा सकता है। हालांकि उन्होंने समर्थन वापस लेने के संबंध में कोई समय सीमा नहीं बतायी। चुनाव आचार संहिता के कारण उन्होंने समर्थन वापसी के संबंध में अधिक जानकारी नहीं दी। इस अवसर पर श्री पटेल ने कहा कि “वह शिव सेना के नेता स्वर्गीय बाल ठाकरे के प्रशंसक हैं इसलिए वह श्री ठाकरे की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए यहां आये हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र वीरों की भूमि है, अच्छे लोगों को मिलने के लिए यहां आया हूँ। महाराष्ट्र की भूमि छत्रपति शिवाजी, डाक्टर बाबासाहब अंबेडकर, ज्योतिबा फुले और बाल ठाकरे उवं अन्य वीरों से भरी पड़ी है।” एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने भाजपा का नाम लिये बगैर कहा कि कहा कि बुरे लोग तो सरकार में बैठे हैं। उन्हाेंने कहा कि आजादी के बाद से अब तक पाटीदार समुदाय ने कभी भी आरक्षण की मांग नहीं की लेकिन अब हम लोग मांग कर रहे हैं और आरक्षण ले कर रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि वह चुनाव प्रचार के संबंध में यहां नही आये हैं। श्री हार्दिक पटेल संभवत: कल पश्चिमी उपनगर गोरेगांव में वह अपने समुदाय के उम्मीदवार के समर्थन में एक रैली को संबोधित करेंगे।
मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017
शिव सेना सरकार से समर्थन वापस ले सकती है : ठाकरे
Tags
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें