लखनऊ, 14 फरवरी, राज्य विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 67 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा बन्दोबस्त किये गये हैं। इस चरण में समाजवादी पार्टी(सपा) के कद्दावर नेता एवं सूबे के मंत्री आजम खां उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम, मंत्री महबूब अली, पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद तथा इमरान मसूद समेत 721 प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। दूसरे चरण में 2.60 करोड से अधिक मतदाता इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस चरण में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा), बहुजन समाज पार्टी(बसपा), राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) और समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन के बीच दिलचस्प मुकाबला हो रहा है। इस चरण के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी(सपा)-कांग्रेस गठबंधन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद की जा रही है। इस चरण में बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली तथा बदायूं जैसे संवेदनशील माने जा रहे क्षेत्रों की 67 सीटों के लिये 721 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इसमें 15 प्रतिशत प्रत्याशियों के खिलाफ अापराधिक मामले दर्ज हैं जबकि 36 प्रतिशत करोड़पति प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017
दूसरे चरण में आजम खां अौर जितिन प्रसाद समेत 721 की प्रतिष्ठा दांव पर
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें