चेन्नई, आठ फरवरी, पनीरसेल्वम की बगावत के पीछे द्रमुक का हाथ बताने वाली वी के शशिकला को निशाने पर लेते हुए द्रमुक के कार्यवाहक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने आज कहा कि पाटी को सत्ताधारी दल की ‘अंदरूनी कलह’ से कुछ लेना-देना नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने अन्नाद्रमुक की महासचिव शशिकला पर आरोप लगाया कि ‘शॉर्टकट’ के जरिए मुख्यमंत्री बनने में विफल रहने की वजह से वह झूठे आरोप लगा रही हैं। स्टालिन ने पनीरसेल्वम के उन आरोपों की सीबीआई जांच की भी मांग की कि उन्हें शशिकला को मुख्यमंत्री बनाने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए इस्तीफा देने को मजबूर किया गया। तमिलनाडु विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष स्टालिन ने शशिकला से यह भी कहा कि वह द्रमुक पर उंगली उठाने के बजाय पनीरसेल्वम के विभिन्न आरोपों का जवाब दें। स्टालिन ने आरोप लगाया कि शशिकला अपनी पार्टी में मौजूद समस्याओं से भागने का तरीका खोजने की कोशिश में हैं। उन्होंने कहा, ‘‘शॉर्टकट के जरिए मुख्यमंत्री बनने में विफल रहने पर उन्होंने समस्याओं से भागने का तरीका ढूंढने के लिए द्रमुक के खिलाफ झूठे आरोप लगाए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अन्नाद्रमुक की राजनीतिक कलह और अंदरूनी झगड़ों के लिए द्रमुक जिम्मेदार नहीं है। यदि आप पनीरसेल्वम के आरोपों पर जवाब नहीं दे सकतीं तो द्रमुक पर उंगली मत उठाइए।’
बुधवार, 8 फ़रवरी 2017
द्रमुक ने की शशिकला की आलोचना, उठाई आरोपों की सीबीआई जांच की मांग
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें