छात्र-छात्राओं में देश को विकसित राष्ट्र में बदलने की क्षमता : कोहली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 6 फ़रवरी 2017

छात्र-छात्राओं में देश को विकसित राष्ट्र में बदलने की क्षमता : कोहली

student-can-develop-nation-om-prakash-kohli
भोपाल, 06 फरवरी, मध्यप्रदेश के राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली ने आज कहा कि छात्र-छात्राएं हमारे देश का भविष्य हैं। उनमें देश में व्याप्त परिस्थितयों और चुनौतियों का सामना करते हुए उसे विकसित देश में बदलने की शक्ति और क्षमता है। उन्होंने कहा कि यह अफसोस की बात है कि देश को आजाद हुए सात दशक हो गये हैं, परन्तु हमारा देश अभी तक विकासशील देशों में ही स्थान प्राप्त कर सका है। श्री कोहली ने यह बात यहां बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में कही। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी, राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. एम मोहन राव और विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एम.डी तिवारी उपस्थित थे। राज्यपाल ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी को डीएससी की उपाधि सहित मेधावी छात्र-छात्राओं को पीएचडी और स्नातक एवं स्नात्कोत्तर की उपाधियां प्रदान की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मेक इन इंडिया'' अभियान के तहत देश को विकसित देशों में शामिल करने के लिए कई योजनाएं आरंभ की हैं। विश्वविद्यालयों और छात्र-छात्राओं को इन योजनाओं को सफल बनाने तथा इसका लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए अपनी सक्रिय भागीदारी निभाना चाहिए। तभी हमारा देश विकसित राष्ट्र बन सकेगा। 


श्री कोहली ने कहा कि विश्वविद्यालयों को उच्च शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए ताकि हमारे प्रदेश के विश्वविद्यालय विश्व-स्तर के विश्वविद्यालयों की सूची में अपना स्थान प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अनुभव किये जा रहे बदलाव को हमें समझना होगा। आज हम वैश्वीकरण के युग में जी रहे हैं, जहां बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा है। अत: वैश्विक स्तर पर यदि हमें अपनी पहचान सुनिश्चित करनी है, तो इन प्रतिस्पर्धाओं के अनुरूप हमारे युवाओं को नवाचार एवं सृजनशीलता विकसित करनी होगी। इस दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि किसी भी देश की प्रगति उस देश की सभ्यता और संस्कृति पर निर्भर रहती है। आज का परिदृश्य बहुत भिन्न है। विश्व के छोटे-छोटे देश विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर हैं। जो देश हमारे साथ आजाद हुए थे वह हम से विकास में बहुत आगे बढ़ गये हैं। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह चिंता और सोच-विचार करने का विषय है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप सभी मिल-जुलकर इस प्रकार के प्रयास करें कि देश को फिर से विश्य गुरू का स्थान प्राप्त हो सके। 

कोई टिप्पणी नहीं: