चेन्नई 13 फरवरी, तमिलनाडु में जारी राजनीतिक संकट के बीच अखिल भारतीय अन्ना द्रविड मुन्नेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) की महासचिव वीके शशिकला के खिलाफ विद्रोह करने वाले राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री आे पन्नीरसेल्वम के समर्थन में कल पार्टी के छह अौर सांसद आ गये। श्री पन्नीरसेल्वम को समर्थन करने वाले कुल सांसदो की संख्या अब ग्यारह हो गयी है। थेनी से पार्टी के सांसद प्रार्थीवान ने श्री पन्नीरसेल्वम को आज रात अपना समर्थन दिया। सुबह श्री पनीरसेल्वम को समर्थन देने वाले पांच सांसदों में राज्यसभा के डॉ आर लक्ष्मणन के अलावा लोकसभा सांसद जयसिंह त्यागराज नट्टरजी(तूतुकुडी), सेंगुत्तुवन (वेल्लाेर), आर पी मरुथराजा(पेरमबलुर) और एस राजेंद्रन (विल्लुप्पुरम) शामिल हैं। इस पूरे घटनाक्रम के बाद श्री पनीरसेल्वम को समर्थन देने वालों की सांसदाें की संख्या 10 हो गयी है जिनमें दो राज्यसभा सांसद हैं जिससे श्रीमती शशिकला के लिए मुश्किलें बढ़ गयी हैं। इससे पहले कल चार सांसदों तथा तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री मा फोई पंडियाराजन ने श्री पनीरसेल्वम का समर्थन किया था। अन्नाद्रमुक के चार लोकसभा सांसद और एक राज्यसभा सांसद ने श्रीमती शशिकला के खिलाफ बगावत करके आज ओ पनीरसेल्वम से मुलाकात की और उनके प्रति अपना समर्थन जताया है।
सोमवार, 13 फ़रवरी 2017
पन्नीरसेल्वम खेमा हुआ मजबूत, 11 सांसदों का समर्थन
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें