झाबुआ, स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज का सन्देश लेकर भारत भ्रमण पर निकली स्वस्थ भारत की टीम ने आज झाबुआ का दौरा किया. झाबुआ प्रवास के दौरान यात्रा दल ने उत्कृष्ट विद्यालय की तीन बालिकाओं को इस अभियान का गुड विल ऍमबेसडर बनाया. इस अवसर पर बालिकाओं से स्वास्थ्य चर्चा करते हुए स्वस्थ भारत न्यास के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह ने कहा की बालिकाओं का स्वस्थ होना और स्वस्थ रहना स्वस्थ समाज की पहली कसौटी हैं. बालिकाओं से बातचीत में उन्होंने कहा की स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने के लिए जागरूक होना जरूरी है. इसी जागरूकता को बढ़ाने के लिए हम 16000 किमी की यात्रा पर निकले हैं. इस यात्रा के बारे में आशुतोष कुमार सिंह की टीम ने जिला अधीक्षक महेश चंद जैन से मुलाकात कर यात्रा के बारे में बताया. झाबुवा की बालिकाओं के बारे में एसपी महोदय ने यात्रा दल को जानकारी दी. उन्होंने बताया की किस तरह वे यहाँ की बालिकाओं को सशक्त करने के लिए काम कर रहे हैं. अभियान दल ने उन्हें आश्वासन दिया की उनके कार्यों को वे पूरे देश में जन जन तक पहुचाएंगे. गौरतलब है की यह यात्रा भारत छोड़ो आंदोलन के 75 वर्ष पूरे होने पर शुरू की गयी है. इस यात्रा को गांधी स्मृति दर्शन समिति, नॅस्टिवा अस्पताल, राजकमल प्रकाशन समूह, संवाद मीडिया सहित तमाम गैर सरकारी संसथाओं का समर्थन एवं सहयोग प्राप्त है. कल यह यात्रा अहमदाबाद जायेगी.
मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017
स्वस्थ भारत यात्रा झाबुआ पहुँची, शहर की तीन बालिकाओं को बनाया गुडविल एम्बेसडर
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें