मुंबई, आठ फरवरी, तमिलनाडु में व्याप्त राजनीतिक अनिश्चितता के बीच, महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने आज मुंबई में अपने प्रवास की अवधि बढ़ा दी है। तमिलनाडु का भी प्रभार रखने वाले राज्यपाल ने इस बारे में कोई संकेत नहीं दिया है कि वह चेन्नई कब जाएंगे। राजभवन के एक अधिकारी ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि राज्यपाल की आज चेन्नई या दिल्ली जाने की कोई योजना है भी या नहीं।’’ राजभवन के सूत्रांे ने कल कहा था कि राव एक या दो दिन में चेन्नई के लिए रवाना हो सकते हैं। ओ पनीरसेल्वम द्वारा रात को किए गए खुलासे के बाद से तमिलनाडु में राजनीतिक संकट गहरा गया। गत रात पनीरसेल्वम ने कहा था कि उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया ताकि अन्नाद्रमुक की महासचिव वी के शशिकला के मुख्यमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त किया जा सके। जे जयललिता के प्रमुख सहयोगी रहे पनीरसेल्वम ने अपनी मार्गदर्शक जयललिता के पांच दिसंबर को हुए निधन के बाद पार्टी में चल रहे घटनाक्रम पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद वरिष्ठ मंत्रियों और उन्हें ‘कमजोर’ करने की कोशिश करने वाले नेताओं द्वारा उनका ‘अपमान’ किया जा रहा था ।
बुधवार, 8 फ़रवरी 2017
तमिलनाडु में अनिश्चितता के बीच राज्यपाल ने मुंबई में प्रवास की अवधि बढ़ाई
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें