पटना, 06 फरवरी, 81वीं राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में सोमवार को महिला और पुरुष वर्ग के टॉप सीड खिलाड़ियों का विजय रथ थम गया। महिला एकल की टॉप सीड तन्वी लाड को क्वार्टरफाइनल में जहां नौवीं सीड रेशमा कार्तिक ने हरा दिया वहीं दूसरी तरफ पुरुष एकल के टॉप सीड एचएस प्रणय प्री क्वार्टरफाइनल में ही हार कर चैंपियनशिप से बाहर हो गये। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स में खेली जा रही चैंपियनशिप में महिला एकल की टॉप सीड तन्वी लाड (पीएसपीबी)को क्वार्टरफाइनल में नौवीं सीड रेशमा कार्तिक ने 22-20, 21-13 से पराजित कर बाहर का रास्ता दिखा दिया। वहीं दूसरी तरफ पुरुष एकल के टॉप सीड एचएस प्रणय (पीएसपीबी) को प्री क्वार्टरफाइनल में 14वीं सीड और जूनियर रैंकिंग में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी लक्ष्य सेन (उत्तराखंड) ने 15-21, 21-18, 21-19 से पराजित कर सभी को चौंका दिया। पुरुष एकल में सातवीं सीड डेनियल फरीद (कर्नाटक), पांचवीं सीड प्रतुल जोशी (आईएआई), आठवीं सीड रिया पिल्लै (महाराष्ट्र), 13वीं सीड रसिका राजे (एएआई) भी क्वार्टरफाइनल में पराजित होकर बाहर हो गए। पुरुष युगल के टॉप सीड जोड़ी एल्विन फ्रांसिस और तरुण (केरल व पीएसपीबी) की जोड़ी को नंदा गोपाल और सन्यम शुक्ला (सीएजी और एआई) ने 18-21, 21-14, 21-12 से पराजित कर बाहर का रास्ता दिखाया। युगल मुकाबले की दूसरी सीड महाराष्ट्र के विग्नेश देवालकर और अक्षय देवालकर की जोड़ी रिटायर्ड हर्ट होकर चैंपियनशिप से बाहर हो गई।
अब तक खेल गये मुकाबलों का स्काेर कार्ड -
महिला एकल क्वार्टर फाइनल : रेशमा कार्तिक ने तन्वी लाड को 22-20, 21-13, आकर्षि कश्यप ने रिया पिल्लै को 21-9, 21-14, अरुंधति पंतवाने ने स्याली राणे को 21-16, 17-21, 21-17, रितुपर्णा दास ने रसिका राजे को 21-17, 21-18 से हराया।
पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल : लक्ष्य सेन ने डेनियल फरीद को 21-11, 19-21, 21-19, हर्षील दानी ने आदित्य प्रकाश को 21-12, 21-18, सौरभ वर्मा ने सिरील वर्मा को 21-16, 21-13, समीर वर्मा ने प्रतुल जोशी को 21-9, 21-11 से हराया।
पुरुष एकल प्री क्वार्टरफाइनल : लक्ष्य सेन ने एचएस प्रणय को 15-21, 21-18, 21-19, डेनियल फरीद एस ने राहुल यादव को 17-21, 23-21, 21-11, हर्षील दानी ने मिथुन एम को 21-18, 21-14, आदित्य प्रकाश ने मुनवर मोहम्मद को 21-18, 21-18, सिरील वर्मा ने बोधित जोशी को 21-19, 21-14, सौरभ वर्मा ने कौशल धरमामेर को 21-19, 21-15, प्रतुल जोशी ने अंसल यादव को 21-13, 19-21, 21-18, समीर वर्मा ने हेमनाथ एमजी को 21-9, 21-6 से हराया।
महिला युगल : महिमा अग्रवाल व मनीषा ने अरुण प्रभुदेसाई व करिश्मा वाडकर को 17-21, 21-15, 21-18, अपर्णा बालन व प्राजक्ता सावंता ने अगना अंटो और स्नेहा संथाली को 24-22, 21-17, एस गौतम व एस घोरपड़े ने अश्विनी भट्ट व मिथुला यूके को 22-24, 21-16, 21-13, सुरुथि केपी और हरिथा एमएच ने वैष्णवी भाले व श्रुति मुंदला को 21-17, 21-15 से हराया। नंदा गोपाल व संयम शुक्ला और अल्विन फ्रांसिस व तरुण को 18-21, 21-14, 21-12, कृष्णा प्रसाद जी और ध्रुव कपिला ने उत्कर्ष अरोड़ा व गौरव देशवाल को 21-14, 22-20 से हराया। सात्विक साई राज व चिराग शेट्टी ने रुपेश कुमार व सनावे थॉमस को 21-19, 7-7 (रिटायर हर्ट) और बेनेट एंथोनी व अर्जुन कुमार रेड्डी ने विग्नेश देवेलकर और अक्षय देवालकर 21-18, 8-6 (रिटायर हर्ट) को हराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें