मिल बांचें मप्र के लिए शत प्रतिशत पंजीयन
प्रदेशयापी मिल बांचें मध्यप्रदेश अभियान जो 18 फरवरी को आयोजित किया गया है के परिपेक्ष्य में जिले में क्रियान्वित गतिविधियों का जायजा आज कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने टीएल बैठक में लिया। डीपीसी ने बताया कि जिले की सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक 2687 स्कूलांे के लिए चार हजार 126 व्यक्तियों के द्वारा पंजीयन कराया गया है। जिसमें जनप्रतिनिधि, डाक्टर, अधिवक्ता, इंजीनियर के अलावा सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारी शामिल है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने स्वंय पौआनाला की माध्यमिक शाला हेतु पंजीयन कराया गया है। कलेक्टर श्री सुचारी 18 फरवरी को पौआनाला स्कूल में बच्चों से संवाद कर उन्हें पढायेंगे। डीपीसी ने बताया कि 53 प्रतिशत निजी व्यक्तियों और 37 प्रतिशत शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों ने अपनी निःशुल्क सेवाएं देने हेतु पंजीयन कराया है। कलेक्टर श्री सुचारी ने टीएल बैठक में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत दर्ज आवेदनों की गहन समीक्षा विभागवार की। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता जब तक संतुष्ट नही हो जाता है। तब तक संबंधित शिकायत लंबित रहती है अतः विभागोें के अधिकारी सटीक जबाब दाखिल करें ताकि आवेदनकर्ता पूर्ण संतुष्ट हो सकें। ऐसे मामले जिनमेें कार्यवाही संभव नही है उन मामलों में कारणों को रेखांकित करते हुए फोर्स क्लोज करने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर निराकृत होने वाले आवेदन दो दिवस के भीतर निराकरण की कार्यवाही की जाएं। उक्त प्रक्रिया में विलम्ब होने पर एल-1 अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्वरोजगारमूलक योजनाओ के लक्ष्य प्राप्ति में आशातीत परिणाम परिलिक्षित होने लगे है। श्री सुचारी ने कहा कि अधिकांश विभागों के द्वारा हितग्राहीमूलक योजनाओं के लक्ष्य प्राप्त कर लिए गए है। जो विभाग लक्ष्य से कुछ पीछे है वे 25 फरवरी के पूर्व शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति कर उन प्रकरणों में वित्त पोषण कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सुचारी ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि खदानों से परिवहन कार्य करने वाले वाहनों की आकस्मिक जांच पड़ताल कर परिवहन शर्तो का पालन वाहन चालकों द्वारा किया जा रहा है कि नही का पता करें। उन्होंने खदानों के चारो और तार फेसिंग के कार्यो के भी समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि 74 उपार्जन केन्द्रों मंे अब तक क्रमशः दो सौ से कम पंजीयन हुए है जो शासन के मापदण्डों पर खरे नही उतर रहे है। उपार्जन कार्य के लिए जिले में 137 केन्द्र बनाए गए है। चार लाख मैट्रिक टन से अधिक गेहूं उपार्जित होने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इसके लिए आवश्यक बोरो की बीस हजार गठाने के प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। प्रत्येक गठान में पांच सौ बोरे होते है। बैठक में छात्रवृत्ति वितरण, नगर उदय अभियान के दौरान बीपीएल सूची में नाम दर्ज करने के प्राप्त आवेदनों पर भी समीक्षा की गई। टीएल बैठक में आधार पंजीयन, जाति प्रमाण पत्र, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की गई। इसके अलावा बैठक में मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष मंे हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्र्रप्रताप गोहल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 22 को जगन्नाथपुरी के लिए तीर्थ रवाना होंगे
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के तीर्थ यात्री 22 फरवरी को जगन्नाथपुरी तीर्थ दर्शन हेतु स्पेशल टेªन से रवाना होंगे। तीर्थ यात्री 27 फरवरी को वापिस आएंगें कि जानकारी देते हुए योजना के नोड्ल अधिकारी श्री चंद्रप्रताप गोहल ने बताया कि पूर्व मंे उक्त तीर्थ दर्शन यात्रा 23 नवम्बर से आयोजित की गई थी जो अपरिहार्य कारणों से निरस्त की गई थी। पूर्व में जिन आवेदकों ने आवेदन जमा किए है उन आवेदकों मंेें से ही 22 फरवरी को जगन्नाथपुरी के लिए रवाना होंगे।
नजूल अधिकारी का दायित्व श्री गोहल को
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने जिला मुख्यालय पर पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य जारी पूर्व कार्य विभाजन में आंशिक संशोधन के आदेश जारी किए है कि जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने बताया कि प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से जिला नजूल अधिकारी का प्रभार डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्रप्रताप गोहल को आगामी आदेश पर्यन्त तक सौंपा गया है।
जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर 24 को देवपुर में
जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर 24 फरवरी को सिरोंज जनपद पंचायत के ग्राम देवपुर में आयोजित किया गया है। पूर्व में उक्त शिविर ग्राम भौंरिया में आयोजित होना था के स्थान पर अब देवपुर में प्रातः साढे दस बजे से आयोजित किया गया है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने समस्त विभागों के जिलाधिकारियों को समय पर शिविर में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणजनों को दे और योजनाओं के सुपात्र हितग्राहियों को लाभांवित कराने का प्रयास करें वही विभाग से संबंधित प्राप्त आवेदनों का निराकरण शिविर स्थल पर करना सुनिश्चित करें। जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में पशु चिकित्सा विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोगोपचार केम्प का भी आयोजन किया जाएगा। वही विभिन्न विभागों के द्वारा विभागीय योजनाओं को रेखांकित करने वाली प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। वही शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार विभाग के द्वारा रोजगार मेला का भी आयोजन किया गया है। शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों के द्वारा क्रियान्वित हितग्राहीमूलक योजनाओं का साहित्य का वितरण शिविर स्थल पर किया जाएगा।
अनुमति के उपरांत मुख्यालय छोडे़
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने जिले के सभी अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि बिना अनुमति के मुख्यालय कदापि ना छोडे़। उन्होंने विधानसभा सत्र शुरू होने को ध्यानगत रखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए है कि विधानसभा प्रश्नों का समय सीमा में निराकरण कर उत्तर शासन को प्रेषित किया जाए। विधानसभा सत्र के दौरान आकस्मिक अवकाश स्वीकृत नही किए जाएंगे। विशेष परिस्थितियों में समस्त अधिकारी अवकाश की अनुमति कलेक्टर, अपर कलेक्टर से प्राप्ति के उपरांत ही मुख्यालय छोडे़ंगे।
पंजीयन हेतु आज अंतिम दिन
समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए समस्त ऐसे किसान जिनके द्वारा गेहूं बोया गया है और वे समर्थन मूल्य पर अपनी उपज को बेचना चाहते है। ऐसे किसानों का नवीन पंजीयन जिले के 137 निर्धारित खरीदी केन्द्रों पर 14 जनवरी से जारी है। पंजीयन कराने के लिए अंतिम तिथि आज 14 फरवरी है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने बताया कि 14 फरवरी के बाद पंजीयन कार्य बंद हो जाएगा। अतः समय सीमा का कृषकगण विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 31 हजार किसानों के द्वारा पंजीयन कराया जा चुका है। इच्छुक कृषक पंजीयन के लिए निर्धारित केन्द्र पर आधार नम्बर, समग्र आईडी, भू-ऋण पुस्तिका की छाया प्रति, जिला सहकारी बैंक की शाखा का खाता या राष्ट्रीयकृत बैंक के खाते की छाया प्रति पंजीयन हेतु अपने साथ लानी होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें