हैदराबाद 10 फरवरी, विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आखिर क्यों दुनिया की हर टीम उनका मैदान पर सामना करने से डरने लगी है। अविश्वसनीय फार्म में खेल रहे भारतीय कप्तान ने बंगलादेश के खिलाफ भी दोहरा शतक ठोकते हुये उसे भी इसका नज़ारा दिखा दिया, जो उनका लगातार चौथी सीरीज में दोहरा शतक भी है।
विराट ने बंगलादेश के खिलाफ राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन शक्रवार को 204 रन की जबरदस्त दोहरी शतकीय पारी खेली। खास बात यह है कि विराट ने लगातार चौथी टेस्ट सीरीज में विपक्षी टीम के खिलाफ दोहरा शतक बनाया है और वह ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बन गये हैं।
28 वर्षीय बल्लेबाज ने इस मामले में महान क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ को भी पीछे छाेड़ दिया है जिन्होंने लगातार तीन सीरीज में दोहरा शतक बनाने की उपलब्धि अपने नाम की थी। विराट ने मैच में बंगलादेश के खिलाफ पहले ही दिन अपना शतक पूरा किया था जो उनका टेस्ट में 16वां शतक है।
कप्तान ने अपने 50 रन 70 गेंदों में पूरे किये। उन्होंने 130 गेंदों में अपने 100 रन पूरे कर शतक जड़ा। इसके बाद मैच के दूसरे दिन पारी में उन्होंने सुबह के सत्र में 170 गेंदों में 19 चौके लगाकर अपने 150 रन पूरे किये और लंच के ठीक बाद 239 गेंदों में 24 चौके जड़ते हुये अपने 200 रन पूरे कर लिये।
यह लगातार पांचवीं बार है जब विराट ने अपने शतक को 150 से अधिक के स्कोर में बदला है। साथ ही वह बंगलादेशी टीम के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले किसी टीम के दूसरे कप्तान हैं। उनसे आगे दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ हैं जिन्होंने 29 फरवरी 2008 में चटगांव में 232 रन बनाये थे।
विराट ने अभी तक करियर में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे को छोड़कर सभी सात टेस्ट क्रिकेट राष्ट्रों के साथ इस प्रारूप में खेलते हुये शतक बनाने की उपलब्धि भी अपने नाम दर्ज कर ली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें