कानपुर, 14 फरवरी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने विपक्ष के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलने के आरोपों का खंडन करते हुए कहा “बसपा विपक्ष में बैठना पसन्द करेगी लेकिन भाजपा से किसी हालत में नहीं मिलेगी” । सुश्री मायावती ने आज कानपुर के शिवराजपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष सोशल मीडिया पर प्रदेश में सरकार बनाने के लिये भाजपा से मिलने की अपवाह फैला रही है। उन्होंने कहा कि बसपा सूबे में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी तो फिर भाजपा से किसी तरह के गठबंधन का सवाल पैदा ही नहीं होता। बसपा असफल होती है तो विपक्ष में बैठना पसन्द करेगी लेकिन भाजपा से किसी हालत में नहीं मिलेगी। उन्होंने दावा किया कि पहले चरण में जनता ने बसपा उम्मीदवारों को वोट दिया है। प्रदेश के चुनाव परिणाम आने के बाद बसपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तरह बसपा हवा-हवाई बातें नहीं करती। भाजपा घबरा गयी है उसे प्रदेेश में सबसे कम सीटें मिलने वाली है। भाजपा ही सोशल मीडिया पर अफवाहें फैला रही है। बसपा को किसी सहारे की जरूरत नहीं पडेगी क्योंकि प्रदेश की जनता पर उन्हें पूरा भरोसा है। समाजवादी पार्टी(सपा)-कांग्रेस गठबंधन को गिनी-चुनी ही सीटें प्रदेश में मिलेंगी।
मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017
विपक्ष में बैठना मंजूर लेकिन भाजपा का साथ कभी नहीं : मायावती
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें