वाशिंगटन,08 फरवरी, अमेरिकी प्रशासन एक ऐसे प्रस्ताव पर विचार कर रहा है जिसके अंतर्गत ईरान के सबसे ताकतवर सुरक्षा निकाय इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड काेर(आईआरजीसी) को अातंकवादी संगठन की सूची में डाला जा सकता है। अमेरिकी अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में अमेरिकी सरकार ने कई एजेंसियों से विचार विमर्श किया है और यदि इस प्रस्ताव को लागू किया गया तो आईआरजीसी पर पाबंदी अथवा प्रतिबंध लगाये जा सकते हैं यह संगठन सबसे मजबूत है और ईरान की अर्थव्यस्था तथा राजनीतिक क्षेत्र में इसका काफी दखल है। अगर इस प्रस्ताव को मूर्त रूप दिया जाता है तो इससे इराक में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अमेरिकी संघर्ष और अधिक जटिल हो जायेगा क्योंकि वहां के शिया मिलिशिया को ईरान तथा आईआरजीसी का समर्थन हासिल है और ये सुन्नी जिहादी समूहों के खिलाफ संघर्ष कर रहें हैं। गौरतलब है कि अार्इआरजीसी से संबद्ध दर्जनों संस्थान और लोगों को अमेरिका ने पहले ही प्रतिबंधित सूची में डाल रखा है। वर्ष 2007 में अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने इस संगठन से जुड़ी कुद्स फोर्स को आतंकवाद को वित्तीय सहायता देने के लिये जिम्मेदार ठहराया था लेकिन यदि अब पूरे संगठन को ही आतंकवादी करार दिया जाता है तो इसके काफी व्यापक परिणाम हाेंगे जिसमें पिछले वर्ष ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु समझौता तथा अन्य मुद्दे प्रभावित हो सकते हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अगुवायी वाला नया अमेरिकी प्रशासन ईरान को अमेरिकी हितों के लिये सबसे अधिक खतरा मानता है और अब वे इस दिशा में कुछ ठोस करने के लिये कोई न काेई बहाना तलाश रहे हैं। हालांकि कुछ अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि आईआरजीसी पर प्रतिबंध लगाने से स्थिति और भड़क सकती है और इससे कट्टरपंथी मुस्लिम नेताओं को अमेरिका के खिलाफ एकजुट होने में मदद मिल सकती है।
बुधवार, 8 फ़रवरी 2017
ईरान के आईआरजीसी को आतंकवादी संगठन घोषित करने का अमेरिकी प्रस्ताव
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें