एयरटेल भारत का सबसे तेज नेटवर्क पर विवाद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 मार्च 2017

एयरटेल भारत का सबसे तेज नेटवर्क पर विवाद

airtel-or-reliance
नयी दिल्ली 21 मार्च, रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो ने डाटा स्पीड के मामले में भारती एयरटेल को देश की नंबर एक सेवा प्रदाता बताने वाली कंपनी ओकला के ‘स्पीडटेस्ट’ की प्रणाली में खामी की बात कहकर इस संबंध में एयरटेल द्वारा दिये गये विज्ञापनों की शिकायत की है जबकि ओकला ने दोहराया है कि एयरटेल भारत का सबसे तेज नेटवर्क है। ओकला ऐप के मोबाइल उपभोक्ताओं को इंटरनेट की स्पीड जाँचने की सुविधा देता है। साथ ही वह इस आँकड़े का इस्तेमाल अपनी रिपोर्ट तैयार करने के लिए भी करती है। उसने आज जियो की आपत्तियों का खंडन करते हुये कहा कि उसकी प्रणाली में कोई खामी नहीं है। ओकला द्वारा 24 फरवरी को “भारत का सबसे तेज मोबाइल कैरियर” का सम्मान मिलने के बाद एयरटेल ने सबसे तेज डाटा स्पीड का दावा करते हुये विज्ञापन भी दिये हैं। इस पर भी आपत्ति जताते हुये एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया से शिकायत की है। जियो का कहना है कि अधिकतर ग्राहक अपने पुराने नंबर के साथ जियो का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं। उसका कहना है कि ओकला ने इस संबंध में पूछे जाने पर यह बताया है कि दो सिम वाले माेबाइल में चाहे ग्राहक किसी भी सिम पर डाटा इस्तेमाल करे ऐप उसे पहले सिम के ऑपरेटर के नाम दर्ज करेगा। ओकला को सोमवार को भेजे एक पत्र में उसने ओकला की वेबसाइट से देश के सबसे तेज ऑपरेटर के रूप में एयरटेल के नाम दिखाने वाले सभी कंटेंट हटाने की माँग की है। वहीं, ओकला के मुख्य परिचालन अधिकारी जेमी स्टिवेन ने आज एक बयान जारी कर कहा कि भारत जैसे देशों के आँकड़े एकत्र करते समय दो सिम वाले मोबाइल, नेटवर्क प्रौद्योगिकी तथा उपकरण का प्रकार जैसे कारकों का भी ध्यान रखा जाता है। उन्होंने कहा “हमने दो सिम की जानकारी को भी गणना में शामिल किया है और पूरी तरह इस पर अडिग हैं कि एयरटेल भारत का सबसे तेज नेटवर्क है।” भारती एयरटेल के मुख्य ब्रांड अधिकारी राजीव मठरानी ने कहा कि एयरटेल के विज्ञापन ओकला के आँकड़ों पर आधारित हैं जो स्पीडटेस्ट और इंटरनेट डायग्नोस्टिक्स में दुनिया में सबसे आगे है। 

कोई टिप्पणी नहीं: